देश

Bajendra Biswas Murder: बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, 10 दिन बाद तीसरे हिन्दू युवक की हत्या

Bajendra Biswas Murder बांग्लादेश में 10 दिन में तीसरे हिंदू युवक बजेन्द्र बिस्वास की हत्या कर दी गई है। यह घटना बांग्लादेश के उसी मयमनसिंह जिले में हुई, जहां 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास नामक हिंदू युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने के बाद उसे बीच चौराहे पर जला दिया गया था। इस ताजी घटना से एक बार फिर हिंसा की आग भड़क उठी है।

 

बताया जा रा है कि मयमनसिंह के भालुका स्थित एक कपड़ा कारखाने में एक हिंदू युवक और अंसार सदस्य बजेन्द्र बिस्वास की उसके सहकर्मी ने बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। अंसार बांग्लादेश का एक अर्धसैनिक बल है जो ग्राम रक्षा इकाई के रूप में कार्य करता है। बजेंद्र की उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है।

 

 

read more CBSE Board Exam 2026: सीबीएसई 10th 12th बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव, जानिए अब कब होगी एग्जाम

 

 

3 दिन पहले अमृत मंडल की हुई थी हत्या

Bajendra Biswas Murderइससे पहले ढाका में करीब 3 दिन पहले एक अन्य युवक अमृत मंडल की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अमृत मंडल पर हफ्ता मांगने का आरोप लगाया गया था। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं और उनके घरों को जलाया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button