ऑटोमोबाइल

51.46 kmpl के माइलेज के साथ आ रही है बजाज की नई बाइक, फीचर्स के मामले में देगी अपाचे को करारी टक्कर

51.46 kmpl के माइलेज के साथ आ रही है बजाज की नई बाइक, फीचर्स के मामले में देगी अपाचे को करारी टक्कर ,तो दोस्तों क्या आपको भी राइडिंग का शौक है और क्या आप भी चाहते है की आपके पास भी थोड़े कम बजट की अच्छी सी 125 सीसी की स्टाइलिस बाइक हो, तो तैयार हो जाइये आपके लिए बजाज पल्सर 125 से बढ़िया विकल्प हो सकता है. क्योकि इसके 2024 मॉडल में दमदार इंजन, आकर्षक फीचर्स और किफायती कीमत का तगड़ा कॉम्बो मिलता है. साथ ही ये पूरी तरह से अपाचे को करारी टक्कर दे रही है. अगर आपको भी इस बाइक में इंट्रेस्ट है तो चलिए हमारे आर्टिकल की मदद से इसके फीचर्स के बारे में जानते है.

यह भी पढ़े :Aaj Ka Rashifal:इन राशिवालों की बदलेगी किस्मत, मां लक्ष्मी की कृपा पूरे होंगे सभीc

आपको बता दे की नई Bajaj Pulsar 125 अपने शार्प डिजाइन और आकर्षक लुक के साथ सड़कों पर राज करती है.इसमें आपको पहले से कही ज्यादा बदलाव मिल रहे है. इसमें आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जो स्पीड, दूरी, फ्यूल लेवल और इंजन ऑयल जैसी जरूरी जानकारी देता है. इसी के साथ इसमें लो-फ्यूल वॉर्निंग लाइट भी है, ताकि आप कभी भी ईंधन खत्म होने की परेशानी में न फंसें.ये तो काम यही इसमें तो आपको 124.4 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन 12 PS की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसका 5-स्पीड गियरबॉक्स आरामदायक राइडिंग का साथ देता है. आप इसे सिटी राइड हो या फिर हाईवे चलाये ये आपको एक शानदार राइडिंग एक्सपेरिएंस प्रदान करती है.

51.46 kmpl के माइलेज के साथ आ रही है बजाज की नई बाइक, फीचर्स के मामले में देगी अपाचे को करारी टक्कर

आप जब भी कोई बाइक लेते है तो आप उसका माइलेज जरूर देखते है. इसलिए आपको बता दे की इसमें आपको माइलेज देखने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि इसमें आपको 125 सीसी इंजन के हिसाब से 51.46 kmpl तक का दमदार माइलेज मिल रहा है. यानी कम ईंधन खर्च में आप लंबी दूरी तय कर सकते हैं. आप इसे अपनी रेगुलर राइडिंग के लिए बड़े आराम से प्रयोग कर सकते है. इसी के साथ कंपनी ने इसमें आपकी सेफी का भी पूरा ख्याल रखा है. इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है, जो बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देता है. साथ ही आपको इसमें अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं, जो राइडिंग को ज्यादा स्टेबल बनाते हैं.

यह भी पढ़े :Air Crash Latest News: सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश..देश के सेना प्रमुख समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत

अब बात आती है इस शानदार बाइक के कीमत की तो आपको बता दे की आपको Bajaj Pulsar 125 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है – नियॉन सिंगल सीट, कार्बन फाइबर सिंगल सीट और कार्बन फाइबर स्प्लिट सीट में उपलब्ध है. जिसमे की आपको इनकी कीमतें अलग-अलग शहरों में थोड़ी बहुत भिन्न हो सकती हैं. लेकिन बात करे दिल्ली की एक्स-शोरूम कीमत की तो ये आपको 81,414 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 94,957 रुपये तक जाती है. तो आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. अगर आपको भी अपने डेली यूज़ के लिए स्टाइलिस बाइक चाहिए तो आप इसे ले सकते है.

Related Articles

Back to top button