Bajaj Pulsar 125 2024: पल्सर के नये लुक और फीचर्स को देख चौक जोगे आप, देगी शानदार माइलेज
Bajaj Pulsar 125 2024: पल्सर के नये लुक और फीचर्स को देख चौक जोगे आप, देगी शानदार माइलेज

Bajaj Pulsar 125 2024: पल्सर के नये लुक और फीचर्स को देख चौक जोगे आप, देगी शानदार माइलेज भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में Bajaj Auto दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक वाली गाड़ियां पेश करता रहता है। ग्राहकों को इसकी बाइक्स काफी पसंद आती हैं और इसकी सबसे लोकप्रिय pulsure बाइक ने एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में Bajaj ने अपनी इस लोकप्रिय बाइक का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। हम बात कर रहे हैं New Bajaj Pulsar 125 की जिसे कुछ बदलावों के साथ मार्केट में पेश किया है।
Bajaj Pulsar 125 2024: पल्सर के नये लुक और फीचर्स को देख चौक जोगे आप, देगी शानदार माइलेज
Bajaj Pulsar 125 2024 new look’s
अगर बात करें इस नई Bajaj Pulsar 125 2024 के लुक्स की तो इसमें पुराने मॉडल की तुलना में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। इसमें जो पहला बदलाव नज़र आता है, वो है इसकी अलॉय व्हील का डिजाइन। पहले इस बाइक में आपको 6-स्पोक वाले अलॉय व्हील देखने को मिलते थे, लेकिन नई पल्सर 3-स्पोक वाले अलॉय व्हील के साथ आती है। इसके अलावा यह बाइक नई फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ नजर आने वाली है।
यहाँ भी पढ़े :70 के दशक की ये बाइक नए डिजाइन के साथ Bullet को चटाएगी धूल, दमदार इंजन के साथ देश की सड़कों पर करेंगी राज
स्पेक्स एंड फीचर्स Specs and Features
बात करें Bajaj Pulsar 125 2024 के Engine की तो उम्मीद है कि इसमें 125cc का सिंगल सिलेंडर Engine मिलेगा, जो 10bhp की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। अगर तस्वीरों को ध्यान से देखा जाये तो आपको नज़र आएगा कि इसमें DTS-i बैजिंग देखने को नहीं मिलती। इसमें कंपनी ने इस बाइक में ट्विन स्पार्क प्लग सेटअप नहीं दिया गया है।
Bajaj Pulsar 125 2024: पल्सर के नये लुक और फीचर्स को देख चौक जोगे आप, देगी शानदार माइलेज
इस बदलाव के अलावा Bajaj Pulsar 125 2024 के अन्य फीचर्स पहले के सामान ही रहने वाले हैं। हालाँकि आपको Bajaj Pulsar 125 2024 में फुल LED लाइट सेटअप देखने को मिलने वाला है। इसमें उसी पुराने ब्रेक सेटअप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आपको एक नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलने वाला है।
यहाँ भी पढ़े :प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ,कैसे उठाये योजना का लाभ
2024 में Bajaj Pulsar 125 की कीमत price
उम्मीद की जा रही है कि Bajaj Pulsar 125 2024 अपने पुराने22 मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी होने है। आपको बता दें मौजूदा Bajaj Pulsar 125 की कीमत 81,414 रुपये एक्स-शोरूम है और नया वर्जन करीब 5000 महंगा हो सकता है। इस बाइक का मुकाबला Honda SP125 और TVS Raider 125 से देखने को मिलेगी ।