स्प्लेंडर से भी बेहतर डील में मिल रही 70 Kmpl माइलेज वाली Bajaj प्लेटिना, जाने कीमत

भारत में सबसे ज्यादा चलने वाली टू व्हीलर बाइक स्प्लेंडर है. आपको ये बाइक भारत में जगह जगह मिल जाएगी. भारत में इसकी बिक्री बहुत तेज है. लईकिन आज हम आपके लिए लाये है ऐसी बाइक जो की देगी स्प्लेंडर को टक्कर. जाने डिटेल में-
बजाज मोटर्स की भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कई बाइक्स आती हैं. अगर बेस्ट माइलेज वाली गाड़ी की बात करे तो बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) कंपनी की प्रमुख बेस्ट माईलेज बाइक है. साथ ही इस बाइक का डिजाइन भी बहुत शानदार है. कंपनी इसमें बेहतरीन परफॉरमेंस ऑफर करती है. अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे है तो बाजार से इसे खरीदने के लिए आपको लगभग 70 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी.
स्प्लेंडर से भी बेहतर डील में मिल रही 70 Kmpl माइलेज वाली Bajaj प्लेटिना, जाने कीमत
यह भी पढ़े:- आ रही है Honda Hornet की धासू लुक वाली जबरदस्त बाइक, बेहतरीन माइलेज के साथ
Bajaj Platina का पुराना मॉडल
आपको भले ही इसमें ज्यादा पैसे लग रहे है लेकिन आप चाहे तो इस बाइक को इतने रुपये खर्च किए बगैर भी आप इसे खरीद सकते है. आजकल बाजार में कई साडी ऐसी वेबसइट आ गयी है, जहा पर इस बाइक के पुराने मॉडल की बिक्री काफी आकर्षक कीमत पर हो रही है. आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा डील्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं.
ऑनलाइन वेबसाइट पर शानदार ऑफर
Olx वेबसाइट पर 2013 मॉडल बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) बाइक की बिक्री हो रही है. ये ब्लैक कलर की बाइक है और जिसे काफी अच्छी तरह से मेन्टेन करके रखा गया है. 40,000 किलोमीटर तक चली हुई यह बाइक यहाँ से आपको 22,000 रुपये में मिल सकती है.
Olx वेबसाइट पर ही पुरानी बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) सेल के लिए लिस्ट की गई है. 2014 मॉडल आपको यहाँ बहुत ही अछि कंडीशन में मिल जायेगा. ये अबतक 59,000 किलोमीटर चली हुई है. इसके लिए आपको 21,500 रुपये की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़े:- Ktm का मार्केट बंद करने आ गई Yamaha MT 15 की नई जबरदस्त फिचर्स वाली बाइक
बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) बाइक के 2018 मॉडल को Olx वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है जो की आपको 33,999 रुपये में मिल जाएगी और ये काफी अच्छी कंडीशन में रखी गई यह बाइक 25,690 किलोमीटर तक ड्राइव की गई है. साथ ही आपको इसके अन्य मॉडल्स भी देखने को मिल जाएंगे. यानी आप अपने हिसाब से इस बाइक के कई मॉडल्स में से अपने लिए उपयुक्त मॉडल का चुनाव कर सकते हैं.