बहुत लम्बी चलने वाली बैटरी वाला Vivo का किलर फोन अब मिलेगा किफायती,देखे स्पेसिफिकेशन
बहुत लम्बी चलने वाली बैटरी वाला Vivo का किलर फोन अब मिलेगा किफायती,देखे स्पेसिफिकेशन आइये आज हम आपको वीवो के सब्बसे बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में आपको बताते है जिसका नाम है Redmi 13 5G फ़ोन तो बने रहिये अंत तक देते है शानदार डिटेल-
बहुत लम्बी चलने वाली बैटरी वाला Vivo का किलर फोन अब मिलेगा किफायती,देखे स्पेसिफिकेशन
Redmi 13 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
Redmi 13 5G फोन बजट फ्रेंडली तथा Specification में शानदार होगा। रेडमी के धमाकेदार परफॉरमेंस और आकर्षक कीमत की वजह से रेडमी मॉडल को लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है काम कीमत के साथ गजब के फीचर्स होने की वजह से रेडमी मॉडल अत्यधिक लोकप्रिय है रेडमी के इस मॉडल के लिए अब रेडमी स्मार्टफोन लवर्स का इंतजार समाप्त हो गया है आइये जानते है क्या होगी!
बहुत लम्बी चलने वाली बैटरी वाला Vivo का किलर फोन अब मिलेगा किफायती,देखे स्पेसिफिकेशन
Redmi 13 5G लॉन्चिंग डेट
Redmi 13 5G phone 9 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी की website के साथ ही shopping site amazon पर भी इस मोबाईल का product page live कर दिया गया है। 9 जुलाई की दोपहर 12 बजे Redmi 13 5G price announce होगा जो इस पेज पर list कर दिया जाएगा। फोन की sell details तथा इस पर मिलने वाले offers की जानकारी के लिए 9 जुलाई का इंतजार करना होगा।
बहुत लम्बी चलने वाली बैटरी वाला Vivo का किलर फोन अब मिलेगा किफायती,देखे स्पेसिफिकेशन
Redmi 13 5G स्मार्टफोन कीमत
Redmi 13 5G एक low budget स्मार्टफोन होगा। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि इस मोबाईल की कीमत 10 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये के बीच रखी जाएगी। वहीं उम्मीद की जा सकती है कि offers व deals के साथ Redmi 13 5G का effective price 10,000 रुपये से कम भी पड़ सकता है।
Redmi 13 5G डिज़ाइन
Redmi 13 5G फोन को Crystal Glass Design पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें flate panel screen दी जाएगी जो पंच-होल स्टाइल पर बनी होगी। इसपर 90hz रिफ्रेश मिलने की उम्मीद है। वहीं डिस्प्ले की protection के लिए इसमे कोर्निंग gorilla glass 3 की layer लगी होगी। screen size 6.6 इंच से बड़ा होने की उम्मीद है।
Redmi 13 5G स्मार्टफोन प्रोसेसर
Redmi 13 5G Smartphone android 14 पर लॉन्च है जो Hyper OS के साथ मिलकर काम करेगा। processing के लिए इस मोबाईल में 4नैनोमीटर fabrications पर बना Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.3GHz तक की clock speed पर run करने की क्षमता रखता है। यह chipset LPDDR4x तथा LPDDR5 RAM सपोर्ट कर सकता है।
बहुत लम्बी चलने वाली बैटरी वाला Vivo का किलर फोन अब मिलेगा किफायती,देखे स्पेसिफिकेशन
Redmi 13 5G Smartphone कैमरा क़्वालिटी
फोटोग्राफी के लिए Redmi 13 5G dual rear camera सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर LED flash से लैस एफ/1.75 अपर्चर वाला 108MP super-clear मेन कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 2MP macro लेंस भी मिल सकता है। वहीं Redmi 13 5G 13MP Selfie कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।
Redmi 13 5G स्मार्टफोन बेटरी
Redmi 13 5G Smartphone में power backup के लिए तगड़ी 5030mAh Battery दी गई है। फुल चार्ज के बाद normal use में यह बैटरी तकरीबन 2 week से ज्यादा का standby time देने की क्षमता रखती है। वहीं इस बड़ी battery को तेजी से चार्ज करने के लिए Redmi 13 5G फोन में 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।