देश

Bahraich Fire Tragedy : राइस मिल में बड़ा हादसा, ड्रायर फट ने से पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत…

Bahraich Fire Tragedy उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक राइस मिल में बड़ा हादसा हो गया। जहां ड्रायर फटने से भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है और तीन मजदूरों की हालत गंभीर है मौके पर पहुंच पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के मुताबिक, हादसा दरगाह इलाके में स्थित राइस मिल में हुआ है। घटना में घायल मजदूरों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इन मजदूरों में कन्नौज श्रावस्ती और बिहार के मजदूर शामिल हैं। चिकित्सकों ने उनकी हालत भी चिंताजनक बताई है।

 

यह भी पढ़ें: Train Cancelled List 2025 : रेल यात्रियों को लगा बड़ा झटका! अप्रैल-मई में कैंसिल रहेंगी इस रूट की ये ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट..

 

कैसे हुआ हादसा 

घायल सुरेन्द्र शर्मा के मुताबिक, राइस मिल के अंदर वेल्डिंग का काम चल रहा था इस दौरान ही एक एंगल टूट गया जिसकी वेल्डिंग की जा रही थी। मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है।

 

Read moreTrain Cancelled List 2025 : रेल यात्रियों को लगा बड़ा झटका! अप्रैल-मई में कैंसिल रहेंगी इस रूट की ये ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट..

 

 

राइस मिल के ड्रायर में नमी का कारण उठा सुबह धुंआ

Bahraich Fire Tragedy बहराइच अपर पुलिस अधिकक्ष रामानंद कुशवाहा ने जानकारी देकर बताया कि इस मिल के ड्रायर में नमी का कारण सुबह धुंआ उठने पर कुछ मजदूर वहां पहुंचे, लेकिन धुंआ अधिक होने के कारण वहीं पर बेहोश हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी को मिल के अंदर से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भेजवाया,जहां चिकित्सकों ने पांच को मृत घोषित कर दिया और तीन का इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button