ऑटोमोबाइल

मात्र 1.19 लाख रुपए में मिल रही 1586 सीसी पेट्रोल इंजन इंजन वाली मारुति की ये कार,पहली बार इतने सस्ते में मिलेंगे धांसू फीचर्स

भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति ने अपनी एक अलग पहचान बनाके रखी है.भारत में मारुति की कार्स को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है.इसकी खा वजह ये है की मारुति अपनी कार्स में ग्राहकों के लिए बड़े ही बेहतरीन फीचर रखती है. अगर आप भी मारुति के फैन है और अपने घर में भी मारुति की कार्स लाने की सोच रहे है,लेकिन काम बजट के कारण ये मुमकिन नहीं हो पा रहा है.तो आज हम आपके लिए इसी सेकंड हैंड मारुति की कार की जानकारी लाए है जिसे पाकर आप बहुत खुश हो जाओगे.

यह भी पढ़े  :Ather ने लांच किया 125 किमी रेंज वाला अपना पहला फैमिली ई-स्कूटर,जाने डिटेल्स

आपको लग रहा होंगा की आपको हम आपको कोई पुरानी कबाड़ा की जानकारी देंगे लेकिन हम जिन गाड़ियों की बात कर रहे है वो सेकंड हैंड तो है लेकिन बहुत कम यूज करी गई है और काफी हद तक नई कार्स है. इनमे से एक कार है maruti SX4 जो की आपको बड़ी ही अच्छी कंडीशन में मात्र 1.19 लाख रुपए में मिल रही है.आइए इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करे–

मात्र 1.19 लाख रुपए में मिल रही 1586 सीसी पेट्रोल इंजन इंजन वाली मारुति की ये कार,पहली बार इतने सस्ते में मिलेंगे धांसू फीचर्स

आपको बता दे की आपको ये कार सेकंड हैंड है जिसकी जानकारी बताए तो इसमें आपको बहुत दमदार इंजन दिया है.इसमें 1586 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है.जो की 103.2 bhp पावर के साथ 145 nm का पिक्चर पैदा करता है.ये गाड़ी 5 सीटर है.जो की मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.इसमें आपको 17 से 18 kmpl का माइलेज मिल जाता है.अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे की इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 7.5 लाख से 9.54 लाख रूपए है.इसे में आपके लिए सेकंड हैंड गाड़ी खरीदना काफी बेहतर होगा.

यह भी पढ़े :Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, 20 से ज्यादा लोग घायल

अगर आप भी मारुति SX4 के सेकंड हैंड वेरिएंट को खरीदना चाहते है तो आपको बता दे की आपको इसका अच्छा सा मॉडल दिल्ली में मिल रहा है.जो की 2010 का मॉडल है.ये बहुत कम चली हुई है और काफी बेहतर कंडीशन में है.इस कार का मालिक इसे 1.19 लाख रुपए की कीमत पर बेची रहा है.साथ ही इसके मालिन ने इस कार में बहुत सारा मोडिफिकेशन करके रखा है,जिससे की ये कार और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है.आप इसे दिल्ली जाकर आसानी से खरीद सकते है.

Related Articles

Back to top button