Back Less Blouse Desing : बैकलेस ब्लाउज पहनकर पाना चाहती है ग्लैमरस लुक , ट्राय करे खूबसूरत डिज़ाइन
Back Less Blouse Desing : बैकलेस ब्लाउज पहनकर पाना चाहती है ग्लैमरस लुक , ट्राय करे खूबसूरत डिज़ाइन
Back Less Blouse Desing : बैकलेस ब्लाउज पहनकर पाना चाहती है ग्लैमरस लुक , ट्राय करे खूबसूरत डिज़ाइन : बॉलीवुड फैशन से इंस्पायर्ड इन स्टाइलिश ब्लाउज में देखकर हर कोई बस आपको ही देखता रह जाएगा। इन स्टाइलिश ब्लाउज को कैरी कर आप अपनी ब्यूटीफुल बैक फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Back Less Blouse Desing : बैकलेस ब्लाउज पहनकर पाना चाहती है ग्लैमरस लुक , ट्राय करे खूबसूरत डिज़ाइन
क्रिस क्रॉस ब्लाउज डिजाइन :
अगर आप किसी सादी में आप जा रहे हो तो आप क्रिस-क्रॉस ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। मार्केट में कई तरह के क्रिस-क्रॉस ब्लाउज डिजाइन आपको मिल जाएंगे। इसे आप किसी भी साड़ी के साथ टॉय कर सकते है अगर आपके फॅमिली में कोई फक्शन है तो आप क्रिस-क्रॉस ब्लाउज डिजाइन सिलवा भी सकती हैं।
यह भी पढ़े :Chiffon Saree: शिफॉन की ये प्रिंटेट साड़ियां जीत लेगी आपका दिल, यहाँ देखिये लेटेस्ट कलेक्शन
बैक राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन :
अभी सदियों का समय चल रहा है ऐसे में आप अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए बैक राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन आपकी सिंपल साड़ी को भी सुंदर बना देती है। बैक राउंड शेप डिजाइन में आप नीचे की तरफ रिबन या लटकटन स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। इसके सिवा आप फूल बॉडी राउंड शेप ब्लाउज के साथ गर्दन की तरफ रिबन वाले डिजाइन को भी अपनी साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं।
वेलवेट ब्लाउज डिज़ाइन :
साड़ी में अगर आप थोड़ा बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं, ये ब्रॉलेट स्टाइल वाला ब्लाउज ट्राई करें। इसमें अपने लुक को और ज्यादा हटकर दिखता है। इस Back Designer Blouse में आपसे ज्यादा स्टाइलिश कोई नहीं नजर आने वाला, इसकी तो गारंटी है।
रिबन स्टाइल डिजाइन :
यह आपके साड़ी लुक को काफी क्लासी भी बनाएगा। इसलिए अगर आप कही साड़ी पहनने का प्लान बना रही हैं, तो रिबन स्टाइल ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं।