Back Less Blouse Design : लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देगी ये बैकलेस ब्लाउज डिज़ाइन
Back Less Blouse Design : लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देगी ये बैकलेस ब्लाउज डिज़ाइन
Back Less Blouse Design : लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देगी ये बैकलेस ब्लाउज डिज़ाइन : आजकल लड़कियां केवल अपने लहंगे और साड़ी के कलर और स्टाइल के साथ ही नहीं बल्कि ब्लाउज के साथ भी जमकर एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। अगर आप भी अपने फेशन को लेकर हैं, बहुत एक्सपेरिमेंटल, तो बैकलेस डिजाइन का ब्लाउज ट्राई करके देखें। स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज साड़ी हो या लहंगा, हर एक में आपको दे सकते हैं एकदम हटके लुक।
Back Less Blouse Design : लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देगी ये बैकलेस ब्लाउज डिज़ाइन
Round Back Desing :
ब्लाउज में एंब्रॉयडरी वर्क काफी नॉर्मल है। ऐसे फैंसी ब्लाउज आजकल हर दूसरी महिला पहनती हैं। आप भी अपने ब्लाउज में इस तरह का पैच वर्क करके इसमें नया ट्विस्ट जोड़ सकती हैं। इसमें बैक डिजाइन राउंड शेप में दी गई है। अगर आपकी साड़ी काफी सिंपल है, तो आप इस तरह का डिजाइनर फैंसी ब्लाउज पहनकर अपने लुक को बैलेंस कर सकती हैं।
यह भी पढ़े :Cumin Farming : कम लागत के साथ शुरू करे खेती और महीनो बाद पाए लाखो का मुनाफा , जाने कैसे
Deep V Neck Desing :
ये ब्लाउज आप किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती है। इसका जो V डिज़ाइन है , ये ब्लाउज की दोनों डोरियों को पीछे की और जोड़ता है। इसमें आप इसकी बॉर्डर पर कोई भी स्टोन या स्टाइलिश पट्टी नलगा सकती है जो आपके लुक के साथ और भी बेस्ट जाएगी।
Inverted U With Tie Up Desing :
इसमें आपको U शेप का ब्लाउज डिज़ाइन देखने को मिलेगी। जिसमे U जो है वो उल्टा बना होगा। उसके निचे साइड हलकी पतली आप और भी क्लासी बनाने के लिए छोटे छोटे दोनों साइड एक डोरी लगा सकते है। ये आपके ब्लाउज को एक ट्रेंडी लुक देगा।
Simple and Sweet Blouse Designs :
कई बार सिंपल चीजें भी काफी अट्रेक्टिव लगती हैं। आप भी कुछ इस तरह का ब्लाउज पहनना पसंद करती है तो यह बैक डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। ब्लाउज का यह बैक डिजाइन बिलकुल सिम्पल अंदाज में है, पर फिर भी बेहद खूबसूरत लग रहा है।