BABY JOHN: क्रिसमस पर ‘बेबी जॉन’ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, लोग बोले- ‘ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर है’…
BABY JOHN: 'Baby John' got tremendous response on Christmas, people said - 'This film is also a blockbuster
BABY JOHN क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ‘बेबी जॉन’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म रिलीज में से एक है. टिकट काउंटरों पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के क्रेज के बीच बॉक्स ऑफिस पर इसकी अच्छी शुरुआत होने की संभावना है. फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी हैं.
‘बेबी जॉन’ वरुण धवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्हें काफी समय से सोलो हिट का इंतजार है. कलंक 21.60 करोड़ रुपये के ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ उनकी अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है, लेकिन ‘बेबी जॉन’ पिछले 5 सालों में वरुण की सबसे बड़ी ओपनर बनने की संभावना है.
इस महीने के पहले हफ्ते से टिकट काउंटरों पर 5 दिसंबर से अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ छाई हुई है. फिल्म को रिलीज हुए लगभग 3 हफ्ते हो गए है. 3 हफ्तों के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. वहीं बीते शुक्रवार को शाहरुख खान की डबिंग फिल्म मुफासा रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही हैं. ऐसे में वरुण धवन की फिल्म का रिलीज होना दोनों फिल्मों को टक्कर दे सकती है.
चूंकि ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई है. पब्लिक हॉलिडे होने के कारण फिल्म को फायदा मिल सकता है. फिल्म ने शुरुआत में ही काफी सुर्खियां बंटोरी. इससे फिल्म को लाभ मिल सकता है. लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए, अब 13-15 करोड़ रुपये की शुरुआती कमाई की संभावना अधिक है और अगर यह दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रही तो यह 16 करोड़ रुपये तक भी पहुंच सकती है. अगर सैकनिल्क के अनुमान सही साबित होते हैं, तो फिल्म की शुरुआत अच्छी मानी जा सकती है.
‘बेबी जॉन’ एडवांस बुकिंग की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है, लेकिन फिर भी इसने ओपनिंग डे के लिए एक लाख से अधिक टिकट सेल करने में सफल रही हैं. 24 दिसंबर की शाम तक, ब्लॉक सीटों के साथ प्री-सेल्स लगभग 3.75 करोड़ रुपये तक पहुंचा था. वहीं फाइनल एडवांस सेल्स की बिक्री का अनुमान लगभग 4.50-5 करोड़ रुपये तक रहा.
सैकनिलक के अनुसार, ‘बेबी जॉन’ के एडवांस बुकिंग से लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है. लेकिन क्रिसमस की छुट्टियों के कारण इसकी संख्या बढ़ सकती है और यह 13 से 16 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है.
Read more Bus Accident In Bhimtal: बड़ा हादसा: खाई में बस गिर ने से तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई घायल..
BABY JOHNकलीज की द्वारा निर्देशित ‘बेबी जॉन’ को एटली, कलीज और सुमित अरोड़ा ने लिखा है. इस फिल्म में वरुण पुलिस वाले की भूमिका में हैं और कीर्ति सुरेश उनकी पत्नी की भूमिका में हैं. वरुण धवन दूसरी बार कॉप यूनिफॉर्म में नजर आए हैं. इससे पहले वह डिशूम में नजर आए थे. ‘बेबी जॉन’ में जैकी श्रॉफ भी है, जो मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं