
Baaghi 4 OTT Release एक्शन के शौकीनों के लिए आज हम एक धमाकेदार खबर लेकर आए हैं. टाइगर श्रॉफ बाग़ी के नए पार्ट के साथ वापस आ गए हैं, और इस बार उनका एक्शन थिएटर नहीं बल्कि ओटीटी पर धमाल मचाने वाला है. इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई ‘बागी 4’ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन अब दर्शक इसे अपने घर के आरामदायक माहौल में देख सकेंगे.
टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बागी 4′ भी ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी नजर आएंगे. यह एक्शन-थ्रिलर 17 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर अवेलेबल होगी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है. यह फिल्म ‘बागी’ फ्रेंचाइज़ी की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दमदार एक्शन, इमोशनल ड्रामा और स्टाइलिश स्टंट्स का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है, जिनके लिए टाइगर श्रॉफ जाने जाते हैं.
तमिल फिल्म की रीमेक
फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और यह 2013 की तमिल फिल्म ‘ऐंठु ऐंठु ऐंठु’ का अनौपचारिक रीमेक है. इसके साथ ही यह निर्देशक ए. हर्षा की पहली हिंदी फिल्म और मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू की बॉलीवुड में एंट्री भी ह
यह भी पढ़ें: ‘EPFO Rules Change 2025: EPFO के नियमों में बड़ा बदलाव, अब Nominee में बच्चों को भी करना होगा शामिल…
फिल्म की कास्ट
ए. हर्षा के निर्देशन में बनी इस हाई-ऑक्टेन थ्रिलर फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ सोनम बाजवा, हरनाज़ संधू और संजय दत्त प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
‘बागी 4’ की प्लॉटलाइन
Baaghi 4 OTT Releaseफिल्म में टाइगर श्रॉफ रणवीर “रॉनी” प्रताप सिंह के किरदार में नज़र आते हैं, जो एक हादसे के बाद गहरी मानसिक और भावनात्मक उथल-पुथल से जूझ रहा है. उसे अपनी प्रेमिका अलीशा की यादें सताती हैं, लेकिन उसके आसपास के लोग दावा करते हैं कि अलीशा का कभी अस्तित्व ही नहीं था. यहीं से शुरू होती है एक रहस्यमयी कहानी, जो धीरे-धीरे धोखे, जुनून और बदले के जाल में उलझती जाती है.रॉनी की टक्कर एक ताकतवर व्यक्ति चक्को (संजय दत्त) से होती है, और इस लड़ाई में वह अपनी सीमाओं से परे जाकर सच की तलाश करता है. फिल्म में टाइगर ने अपने एक्शन और इमोशनल दोनों पहलुओं को बखूबी दिखाया है, जिससे ‘बागी 4’ एक इंटेंस और थ्रिल से भरपूर एंटरटेनर बन गई है.



