Baaghi 4: ‘बागी 4’ ने छोड़ा द बंगाल फाइल्स को पीछे, कमा डालें इतना करोड़…

Baaghi 4 टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा ‘बागी 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ट्रेलर से ही फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर फिल्म का क्रेज साफ देखा गया. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, हरनाज संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा अहम किरदारों में नजर आए हैं. ऐसे में आइए इसके तीसरे दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.
Read more Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खुलासा, 24 लोग गिरफ्तार…
बागी 4 के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारत में 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन कलेक्शन गिरकर 9.25 करोड़ रुपये रहा. वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने लगभग 4.41 करोड़ रुपये जुटाए. शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म का नेट कलेक्शन अब तक 25.66 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि फाइनल फिगर्स रात तक सामने आएंगे.
बॉक्स ऑफिस पर क्लैश और मुकाबला
Baaghi 4 ‘बागी 4’ के साथ ही ‘द बंगाल फाइल्स’ भी रिलीज हुई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई. तीन दिनों में इसका बिजनेस सिर्फ 5.31 करोड़ रुपये तक सीमित रहा. वहीं साउथ की डब फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1’ अच्छी कमाई कर रही है और दर्शकों को आकर्षित कर रही है.