बिजनेस

Ayushman Bharat Yojana: सालाना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज; Ayushman Card बनाने का प्रोसेस शुरू, यहां जानें तरीका और लाभ…

Ayushman Bharat Yojana मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर सिद्ध किया है। अब 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रुपये तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। यह पहल राज्य के स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता और जनसेवा की भावना का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

उप चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय डबास ने बताया कि इच्छुक वरिष्ठ नागरिक प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक नागरिक अस्पताल नारनौल स्थित आयुष्मान कक्ष में अपने आधार कार्ड एवं आयु प्रमाण-पत्र लाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते

उन्होंने बताया कि यह सुविधा विशेष रूप से हमारे समाज के उस वर्ग को समर्पित है जिसने अपना जीवन राष्ट्र निर्माण में लगाया है। कार्ड धारक लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि यह सुविधा सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में लागू है। इस योजना से वरिष्ठ नागरिकों को अपनी सुविधा और आवश्यकतानुसार बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 29 सरकारी तथा 30 प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान के पैनल पर है।

वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि अस्पताल का स्टाफ कार्ड निर्माण की प्रक्रिया में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेगा। डा. डबास ने बताया कि यह पहल न केवल वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक बोझ से राहत देगी, बल्कि उन्हें सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में हरियाणा सरकार का एक ऐतिहासिक कदम है।

 

जल्द ही फील्ड में कैंप लगाकर भी बनाए जाएंगे बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड

 

Ayushman Bharat Yojana सिविल सर्जन डा अशोक कुमार ने बताया है कि आयुष्मान भारत कार्ड उन सभी लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है। इन कार्डों को लोगों तक पहुंचाने के लिए जल्द ही फील्ड में कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों के माध्यम से बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम मौके पर ही किया जाएगा, जिससे उन्हें कार्ड बनवाने में आसानी होगी।

Related Articles

Back to top button