Ayushman Bharat Yojana : आयुष्मान भारत योजना को लेकर सरकार का क्या है प्लान, कब तक मिल सकती हैं सुविधा और किन्हें नहीं मिलेगा लाभ.. पढ़े एक Click पर पूरी डिटेल्स

Ayushman Bharat Yojana : देश कि राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत 30 लाभार्थियों को कार्ड भी सौंपे गए हैं। इसमें सवाल उठा है कि इस कार्ड से दिल्ली के किन लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा और किन्हे नहीं मिलेगा। इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने जवाब दिया है. तो चलिए देखे इस योजना से जुड़ी कुछ खास बाते..!!

स्वास्थ्य मंत्री “डॉक्टर पंकज कुमार” सिंह कि योजना से जुड़ी कुछ विशेष बातें..!
इस योजना का लाभ मिलेगा और किन्हे नहीं मिलेगा। इस पर डॉक्टर पंकज बताते हैं कि सरकार का इरादा साफ है और पहले फेज में वह दिल्ली के अंत्योदय अन्न योजना कार्डधारियों को कार्ड भी सौपेंगे। जो लोग इस योजना के अंतर्गत पहले से रजिस्टर्ड हैं, उन्हें खुद ही इस योजना का लाभ मिल जाएगा। इन लोगों को अप्लाई करने की जरूरत नहीं होगी। इनके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आएगा और कार्ड बनाकर सीधे उनके पास पहुंच जाएगा। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें इस पर काम कर रही हैं। इन लोगों की पूरी डिटेल डिपार्टमेंट के पास है। फिलहाल, दिल्ली में 2.34 लाख अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी मौजूद हैं।
Ayushman Bharat Yojana
कब तक मिल सकती हैं इन्हें सुविधा?
इस योजना के लिए स्वास्थ्य विभाग काफी तेजी से काम कर रहा है। यह अगले 20 से 25 दिनों के अंदर-अंदर सभी चीजें स्ट्रीमलाइन हो जाएगी। अंत्योदय योजना वाले लोगों को कुछ करने की जरूरत नहीं है, उनके लिए सेवा भी जल्द उपलब्ध भी हो जाएंगी। सभी 30 लाभार्थियों के लिए अब तक 1.75 लाख का कार्ड बन चुका है, जो उन्हें जल्द प्राप्त हो जाएगा।
इन्हे नहीं मिलेगा योजना से लाभ?
1. ओपीडी में इलाज हो सकता है, तो फिर आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा।
2. प्राइवेट ओपीडी में भी आयुष्मान कार्ड का फायदा नहीं लिया जा सकता है।
3. सामान्य टेस्ट के लिए भी नहीं मिलेगी सुविधा।
4. ESIS कार्ड का लाभ लेने वाले लोगों को भी इसका फायदा नहीं मिल सकेगा।
Read More:UPSC Recruitment 2025: UPSC ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन…
Ayushman Bharat Yojana :
अगली फेज में किसे मिलेगा कार्ड?
अगले फेज में सबसे जरूरी ग्रुप यानी 70 साल और उसके बाद के लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। इस स्कीम को पूरा करने के लिए भी तैयारियां चल रही हैं। इन लोगों के लिए कोई वर्ग या अलग क्राइटेरिया नहीं है। इनके लिए आर्थिक, सामाजिक और उम्र वाला कोई अलग फैक्टर नहीं जोड़ा जाएगा। इनका रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों होगा, इन्हें कार्ड प्राप्त करने के लिए लिंक की आवश्यकता भी होगी।