टेक्नोलोजी

Ayush App: हेल्थकेयर सेवाओं के लिए जल्द आएगी आयुष App, घर बैठे मिलेंगे ये सब सुविधाएं

Ayush App : देश में मेडिकल सुविधाएं आराम से लोगों तक पहुंचें इसके लिए केंद्र और कई राज्यों की सरकारें लगातार काम कर रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अच्छी पहल की है और इसके लिए एक ऐप डेवलप कर रही है जिससे लोगों को स्मार्टफोन के माध्यम से ही मेडिकल सुविधाएं मिल सकें।

 

IIT कानपुर के साथ मिलकर आयुष सेवाओं के लिए ऐप डेवलप कर रही यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के साथ मिलकर आयुष सेवाओं के लिए एक ऐप डेवलप कर रही है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक इस ऐप के माध्यम से मरीज अपने मोबाइल फोन की मदद से घर बैठे न सिर्फ डॉक्टर से मिलने का वक्त ले सकेंगे बल्कि उन्हें आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी आयुष चिकित्सा पद्धतियों से जुड़ी जानकारी भी मिल सकेगी।

 

Read more Bank Holidays: इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके शहर में कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी

 

आयुष विभाग के प्रमुख सचिव ने क्या बताया

आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने बताया कि आयुष ऐप विकसित करने के लिए आईआईटी कानपुर से बातचीत की जा रही रही है। उन्होंने बताया कि ऐप के जारी होने के बाद मरीजों को अस्पताल और आयुष केंद्रों में ओपीडी पंजीकरण के लिए लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मरीज अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ही डॉक्टर से मिलने का समय ले सकेंगे। रंजन कुमार के मुताबिक इससे समय की बचत होगी और अस्पतालों में भीड़ भी कम होगी। रंजन कुमार ने ये भी कहा कि इस सुविधा से विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और दूर-दराज के इलाकों से आने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी। बयान के मुताबिक ऐप के जरिए मरीजों को आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी आयुष चिकित्सा पद्धतियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिलेगी।

 

read more Bank Holidays: इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके शहर में कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी

 

 

आगे चलकर और कई तरह की सेवाएं जुड़ेंगी आयुष ऐप में

Ayush Appइस ऐप के भविष्य के अपग्रेड्स के मुताबिक इसमें आगे चलकर टेली-कंसल्टेशन्स, ऑनलाइन रिपोर्ट्स और डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड्स को सहेजने की सुविधा भी मिलेगी और घरों पर ही एक्सपर्ट मेडिकल गाइडेंस की फैसिलिटी मिल सकेगी। इसके जरिए पब्लिक का आयुष सिस्टम पर भरोसा बढ़ेगा। उपयोग में आसान होने के लिए डिज़ाइन किया गया यह ऐप सुरक्षित, तेज़ और विश्वसनीय होगा जिससे मरीजों के डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

Related Articles

Back to top button