Ayodhya Ram Navami: रामनवमी से पहले भगवान रामलला का ‘सूर्य तिलक’ ट्रायल सफल…

Ayodhya Ram Navami रामलला के अपने भव्य महल में विराजमान होने के बाद का दूसरा रामोत्सव बेहद खास होने जा रहा है। इसीलिए इस रामनवमी पर दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनूठा संगम दिखाई देगा। इस बार रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस मौके पर अयोध्या के चौधरी चरण सिंह घाट सहित अलग-अलग घाटों पर दो लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे
वहीं राम कथा पार्क के सामने पक्का घाट व राम की पैड़ी पर ये दीप जगमग होंगे। जिसको मूर्त रूप देने के लिए शिक्षा विभाग विभाग सहित समाजसेवी संगठनों के वॉलंटियर्स लगाए गए है। इस राम नवमी के मौके पर सांस्कृतिक धार्मिक और आध्यात्मिकता का संगम दिखाई देगा और पर्यटकों के लिए भी अनुपम दृश्य प्रस्तुत करेगा
Ayodhya Ram Navami बता दें कि, रामनवमी के पर्व भगवान रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य तिलक करेंगें। जिसे लेकर आज ट्रायल भी किया गया। आज ठीक 12 बजे सूर्य तिलक का ट्रायल हुआ जिसका समय करीब 90सेकंड तक रहा। इस दौरान आईआईटी रुड़की आईआईटी चेन्नई केस एक्सपर्ट मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि, आज का सूर्य तिलक का ट्रायल सफल रहा। वहीं कल रामनवमी पर दोपहर 12:00 बजे सूर्यवंशी भगवान रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य तिलक करेंगे।