देश

Ayodhya Ram Mandir: श्रद्धालु ध्यान दें! बढ़ते हुए भीड़ के बज से राम मंदिर के दर्शन-पूजन के समय में हुआ बड़ा बदलाव…

Ayodhya Ram Mandir राम मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि को देखते हुए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की श्रृंगार आरती का समय परिवर्तित कर दिया है। अब श्रृंगार आरती सुबह पांच बजे होगी।

इसी के साथ मंदिर खुल जाएगा और बिड़ला धर्मशाला के सामने स्थित रामजन्मभूमि पथ से श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रारंभ करा दिया जाएगा। मंगला आरती के पासधारक श्रृंगार आरती में भी सम्मिलित हो सकेंगे। शयन आरती एवं दर्शन की समय सारिणी पूर्ववत ही है।

इससे पहले भी समय में हुआ था बदलाव

ट्रस्ट ने कुछ दिनों पूर्व भी आरती के समय में बदलाव किया था। उसके बाद से मंगला आरती प्रात: साढ़े चार बजे के स्थान पर चार बजे और श्रृंगार आरती साढ़े छह बजे के स्थान पर छह बजे संपन्न होने लगी थी। इसी के साथ दर्शन प्रारंभ हो जा रहा था।

भीड़ को देखते हुए ट्रस्ट ने आरती और शृंगार का बदला समय

यदि कोई पासधारक श्रद्धालु कतिपय कारणों से मंगला आरती में नहीं पहुंच पा रहा है तो वह श्रृंगार आरती में सम्मिलित हो सकता है। शयन आरती व दर्शन अवधि को पूर्ववत रखा गया है। शयन आरती रात्रि दस बजे होगी। इसके उपरांत मंदिर का पट कर दिया जाएगा।

Ayodhya Ram Mandirदर्शन आरती चार्ट

प्रात: चार बजे : मंगला आरती के बाद पटबंद

प्रात: पांच बजे : श्रृंगार आरती

प्रात: पांच बजे : बिड़ला धर्मशाला के सामने से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रारंभ

दोपहर 12 बजे : भोग आरती

सायं सात बजे : संध्या आरती (15 मिनट के लिए पट बंद रहेगा)

रात्रि दस बजे : शयन आरती (आरती के बाद पट बंद)

Related Articles

Back to top button