देश

Ayodhya News: “कलयुग का श्रवण कुमार” रामलल्ला के दर्शन कराने माता-पिता को लिया कंधे पर उठाकर…

Ayodhya News: “Shravan Kumar of Kalyug” took his parents on his shoulders for darshan of Ram Lalla…

Ayodhya News: अयोध्या: त्रेता युग के श्रवण कुमार के बारे में तो आपने खूब सुना होगा लेकिन आज हम आपको कलयुग के श्रवण कुमार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिहार के खगड़िया जिले से अपने माता-पिता को पालकी में बैठाकर कंधे पर लेकर रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे है और जब यह अपने माता-पिता को लेकर जिन-जिन रास्तों से गुजर रहे हैं वहां लोग कौतूहल बनकर उनको निहारते रह जा रहे हैं।

Read more: Kota Suicide: JEE की छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘पापा मैं JEE नहीं कर सकती…’

 

Ayodhya News : हम बात कर रहे हैं बिहार के खगड़िया जिला व नवादा गांव के निवासी अमरजीत कुमार की, जिनको श्रवण कुमार की फिल्म देखने के बाद प्रेरणा मिली कि वह भी अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर लेकर जाएगा और वह एक डंडे के सहारे दो पल्ले में अपने माता-पिता को बैठकर निकल पड़े रामलला के दर्शन कराने। अमरजीत का साफ तौर पर कहना है कि श्रवण कुमार के माता-पिता तो सरयू स्नान नहीं कर पाए थे और उनकी तीर्थ यात्रा भी नहीं पूरी हुई थी लेकिन वह अपने माता-पिता को रामलला के दर्शन भी कराएंगे और मां सरयू का स्नान भी।

Related Articles

Back to top button