छत्तीसगढ़

Automobile sales in 2024: छत्तीसगढ़ बना ऑटोमोबाइल सेक्टर में देश का नंबर वन राज्य.

Chhattisgarh is the country's number one state in the automobile sector

Automobile sales in 2024 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के विभिन्न सेक्टरों के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। मुख्यमंत्री साय के प्रयासों से कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, स्व-रोजगार, तकनीक और उद्योग जैसे सेक्टर लगातार आगे बढ़ रहे हैं और इनमें तेजी देखी जा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लगातार मजबूत बना रही है. इससे राज्य में तरक्की के नए रास्ते खुल रहे हैं. इसी वजह से राज्य के लोगों की क्रय शक्ति में वृद्धि हुई है, इसका असर आटोमोबाइल सेक्टर में देखने को मिल रहा है, जहां छत्तीसगढ़ ने देश के बड़े राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है।

Automobile sales in 2024: गाड़ियां खरीदने के मामले में भारत के एक राज्य ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, छत्तीसगढ़ ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच 18.57% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। इस साल जनवरी से नवंबर तक कुल 11 महीनों में राज्य में 6.69 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो राज्य के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।

 

 

Read more Cg News: मुख्यमंत्री श्री साय आज वीर बाल दिवस संगोष्ठी में होंगे शामिल

 

 

गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने में कल्याणकारी योजनाओं ने निभाई सबसे बड़ी भूमिका

Automobile sales in 2024 छत्तीसगढ़ में इस साल गाड़ियों की बिक्री में दर्ज की गई धमाकेदार बढ़ोतरी के पीछे राज्य में लागू की गईं कल्याणकारी योजनाओं की सबसे बड़ी भूमिका है, जो सीधे तौर पर आम जनता की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से विभिन्न हितग्राहियों को आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन प्रदान किया गया है, जिससे उनकी खरीदने की शक्ति में बढ़ोतरी हुई है।

Related Articles

Back to top button