Auto Rickshaw Fare Hike: 1 अगस्त से ऑटो रिक्शा की सवारी होगी महंगी, अब हर किलोमीटर इतना ज्यादा चुकाना पड़ेगा किराया..

Auto Rickshaw Fare Hike अगर आप रोजाना ऑटो रिक्शा से सफर करते हैं, तो तैयार हो जाइए जेब पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ के लिए. 1 अगस्त 2025 से बेंगलुरु में ऑटो रिक्शा किराए में बढ़ोतरी होने जा रही है. बढ़ती महंगाई और ऑपरेशनल लागत को देखते हुए, रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) ने ऑटो रिक्शा के न्यूनतम किराए में संशोधन की घोषणा की है. इस कदम से आम यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अब पहले 2 किलोमीटर का किराया 30 रुपये की जगह 36 रुपये होगा. इसके बाद, हर एक्स्ट्रा किलोमीटर पर 18 रुपये देने होंगे. नया किराया ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिके (BBMP) की सीमा के भीतर लागू होगा. इसके साथ ही, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक यात्रा करने पर नॉर्मल किराए पर 50% एक्स्ट्रा शुल्क लिया जाएगा
पुराने मीटरों पर रोक, अक्टूबर तक करना होगा अपडेट
नए आदेश के अनुसार, सभी ऑटो रिक्शा मीटरों को 31 अक्टूबर 2025 तक दोबारा री-वेरिफाई और स्टैम्प करवाना अनिवार्य होगा. साथ ही, रिवाइस्ड फेयर को मीटर डिस्प्ले पर साफ-साफ दिखाना भी जरूरी होगा.
फर्जी मीटर और ओवरचार्जिंग से परेशान यात्री
बेंगलुरु में यात्रियों के लिए किराए से जुड़ी परेशानी कोई नई बात नहीं है. कई ऑटो चालक या तो मीटर का इस्तेमाल नहीं करते या फिर फास्ट-टिक मीटर लगाकर यात्रियों से दोगुना-तिगुना किराया वसूलते हैं. एक छात्रा अक्षरा श्रीवास्तव ने बताया कि इंदिरानगर से एमजी रोड तक का सफर हमेशा 80–90 रुपये का होता है, लेकिन एक बार मीटर ने 180 रुपये दिखाए. ड्राइवर से पूछा तो उसने मीटर की ओर इशारा कर चुप करा दिया.
एप आधारित बुकिंग में भी एक्स्ट्रा चार्ज
Auto Rickshaw Fare Hikeऑटो एग्रीगेटर ऐप्स जैसे ओला और उबर से बुकिंग करने वाले भी अब कंजेशन फीस और अन्य अजीबोगरीब शुल्कों की शिकायत कर रहे हैं. एक वरिष्ठ नागरिक सुब्रमण्यम शास्त्री ने कहा कि 3 किलोमीटर की दूरी पर मीटर ने 210 रुपये दिखा दिए. विरोध करने पर ड्राइवर आक्रामक हो गया. अब हम ऑटो तभी लेते हैं जब बहुत जरूरी हो.