Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

Auto and taxi services closed: घर से निकलने से पहले ध्यान दें! आज नहीं चलेंगी ऑटो-टैक्सी.. ओला, उबर और रैपिडो सर्विस भी ठप्प…

Auto and taxi services closed अपने रोजाना के कामकाज के लिए ऑटो-टैक्सी जैसी सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल राजधानी भोपाल में आज सैकड़ो ऑटो और टेक्सी के पहिये थमे रहेंगे। ऑटो-टैक्सी चालक टैक्सी यूनियन कल्याण समिति के बैनर तले हड़ताल पर जा रहे हैं। सैकड़ों टैक्सी, ऑटो चालक अपनी मांगों को लेकर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक डॉ. अंबेडकर जयंती पार्क में प्रदर्शन करेंगे।

 

READ MORE: Nipah Virus; देश में तेजी से फैल रहा है निपाह वायरस, 1 की मौत, स्वास्थ्य विभाग हाइ अलर्ट पर..

 

ओला-उबर और रेपिडो भी बंद

इस आंदोलन में ओला, उबर और रैपिडो जैसी निजी कंपनियों से जुड़े 2500 से अधिक टैक्सी और 2000 से ज्यादा ऑटो चालक विरोध में शामिल होंगे। लिहाजा इन वाहनों की ऑनलाइन बुकिंग भी नहीं हो पाएगी।

 

READ ALSO: Raigarh News In Hindi: छाल थाना में गुण्डा-बदमाशों की परेड, थाना प्रभारी ने दी सख्त हिदायत – सुधार दिखे तो हटेगा नाम, वरना सख्त कार्रवाई तय

हड़ताल पर ऑटो-टैक्सी संघ

इस पूरे आंदोलन का असर भोपाल रेलवे स्टेशन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और राजा भोज एयरपोर्ट में देखने को मिलेगा। इन जगहों से हर दिन हजारों की संख्या में यात्री सार्वजनिक साधनों से यात्रा करते है। ऐसे में टैक्सी और ऑटो के माध्यम से सफर करने वाले इन यात्रियों को होगी खासी परेशानी उठानी पड़ेगी। जानकारी के अनुसार टैक्सी-ऑटो संघ लम्बे समय से प्रशासन से अवैध वसूली, पार्किंग व्यवस्था, एयरपोर्ट पर प्राइवेट टैक्सी के अतिक्रमण जैसे मामलों को लेकर लामबंद है। आज इन्ही मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

आज भोपाल में ऑटो और टैक्सी सेवाएं क्यों बंद हैं?

टैक्सी यूनियन कल्याण समिति के बैनर तले चालक अवैध वसूली, खराब पार्किंग व्यवस्था और प्राइवेट टैक्सी अतिक्रमण जैसे मुद्दों को लेकर हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे हैं।

हड़ताल का समय और स्थान क्या है?

हड़ताल आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रदर्शन का आयोजन डॉ. अंबेडकर जयंती पार्क, भोपाल में किया जा रहा है।

3. किन-किन सेवाओं पर असर पड़ेगा?

Auto and taxi services closedहड़ताल में 2500 से अधिक टैक्सी और 2000 से ज्यादा ऑटो शामिल हैं। साथ ही ओला, उबर और रैपिडो जैसी ऐप आधारित सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहेंगी।

Related Articles

Back to top button