बिजनेस

ATM Fee Hike: 1 मई से ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, हर ट्रांजेक्शन पर इतने रुपये लगेगा चार्जेस…

ATM Fee Hike: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM से पैसे निकालने के चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है। RBI के नए निर्देशों के अनुसार, 1 मई 2025 से कस्टमर्स को अपनी फ्री ट्रांज़ैक्शन लिमिट पूरी होने के बाद हरएक ट्रांज़ैक्शन पर अधिकतम 23 रुपये का शुल्क देना होगा। यह शुल्क पहले 21 रुपये था, जिसमें 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह नियम सभी बैंकों के ATM और कैश रिसाइक्लर मशीनों (नकद जमा लेनदेन को छोड़कर) पर लागू होगा।

 

क्या है FREE ट्रांज़ैक्शन की सीमा?

RBI ने ग्राहकों के लिए ATM से फ्री ट्रांज़ैक्शन की एक निश्चित सीमा तय की है। अपने ही बैंक के ATM से ग्राहक प्रति माह पांच फ्री ट्रांज़ैक्शन (Financial And Non-Financial) कर सकते हैं। वहीं, अन्य बैंकों के ATM का इस्तेमाल करने पर महानगरों में तीन और गैर-महानगरीय क्षेत्रों में 5 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध है। इस लिमिट के बाद हर एक्ट्रा ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगेगा।

 

यह भी पढ़ें-Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड का 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें रिजल्ट…

 

क्या होगा प्रभाव?

यह निर्णय कस्टमर्स के लिए महंगा साबित हो सकता है, खासकर उनके लिए जो अक्सर ATM से कैश निकालते हैं। फिलहाल, फ्री लिमिट के बाद हर लेनदेन 21 रुपये का चार्ज लिया जाता था, जो अब 23 रुपये हो जाएगा। हालांकि, यह चार्ज अधिकतम सीमा है, जिसका मतलब है कि बैंक इससे कम चार्ज भी लगा सकते हैं।

 

Read more Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड का 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें रिजल्ट…

 

क्यों बढ़ाया गया शुल्क?

ATM Fee HikeRBI ने इस बदलाव को बैंकों और ATM ऑपरेटर्स के ऑपरेटिंग कॉस्टि में बढ़ोतरी के आधार पर तय किया है। ATM रखरखाव, सुरक्षा और तकनीकी उन्नयन पर होने वाले खर्च को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, यह कदम ग्राहकों के लिए एक्ट्रा वित्तीय बोझ बन सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो नियमित रूप से कैश ट्रांज़ैक्शन पर निर्भर हैं।

Related Articles

Back to top button