Asia Cup 2023: इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का थ्रिलर मुकाबला, जानें डिटेल्स….

Ind vs Pak Asia Cup : एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों ही टीमें श्रीलंका के कैंडी में भिड़ेंगी. एशिया कप 2023 के शेड्यूल की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इसे जल्द ही जारी किया जा सकता है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रीड मॉडल में होगा. टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान में और बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त से होगा.
टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. मैचों की शुरुआत भारत के टाइम के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से होगी. टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है. वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है. ग्रुप ए और बी की टॉप चार टीमों को सुपर फोर स्टेज में जगह मिलेगी. इसके बाद सुपर फोर की टॉप दो टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी.
Read more 100 फीट ऊंची चित्रकोट वाटरफॉल से युवती ने लगाई छलांग, देखें Video….
Ind vs Pak Asia Cup गौरतलब है कि टीम इंडिया का एशिया कप में अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. भारतीय टीम 7 बार चैंपियन रही है. वहीं श्रीलंका ने 6 बार खिताब जीता है. भारत ने आखिरी बार 2018 में जीत दर्ज की थी. इससे पहले 2016 में भी खिताब पर कब्जा किया था. एशिया कप 2022 का फाइनल श्रीलंका ने जीता था. अगर पाकिस्तान की बात करें तो वह 2 बार चैंपियन रहा है. उसने 2000 और 2012 में खिताब जीता था.