Asia Cup 2022: पाकिस्तान के सामने 38 रन पर ढेर हॉन्गकॉन्ग

पाकिस्तान को मिली दूसरीशानदार जित : एशिया कप 2022 के आखिरी लीग स्टेज मैच में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान और फखर जमां के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए।
इसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 10.4 ओवर में सिर्फ 38 रन ही बना सकी
इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 गेंद में 116 रन की साझेदारी हुई। फखर जमां 41 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंद में 78 रन बनाए। खुशदिल ने 15 गेंदों में 35 रन की दमदार पारी खेली। हॉन्ग कॉन्ग की ओर से एहसान खान ने 2 विकेट झटके।
– हॉन्ग कॉन्ग की शर्मनाक हार, 38 पर ऑलआउट, रविवार को फिर भारत-पाकिस्तान का मैच
के फास्ट बॉलर रिचर्ड नगारवा ने पिछले साल सितंबर में स्कॉटलैंड, जबकि पाकिस्तानी गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. रूबेल हुसैन की बात की जाए तो दिसंबर 2012 वेस्टइंडीज के आखिरी ओवर में 29 रन लुटाए दिए थे.
झारखंड के विधायकों को ठहराने के कारण छत्तीसगढ़ में जल्द पड़ेंगे ईडी और आईटी के छापे, CM भूपेश बघेल का दावा
दोनों टीमों का मुकाबला
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 193 रन बनाए. रिजवान 57 पर 78 बनाकर नाबाद रहे. जमां ने 53 का योगदान दिया. के लिए एहसान खान ने दोनों विकेट लिए. में हॉन्ग कॉन्ग महज 38 रन पर गया. निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 8 रनों की पारी खेली. की ओर से शादाब खान ने सबसे ज्यादा चार और मोहम्मद ने तीन विकेट चटकाए.
155 से जीत का अंतर आईसीसी के किसी फुल मेंबर के लिए सबसे बड़ा है. नाम यह रिकॉर्ड फिलहाल दर्ज है. 2007 20 वर्ल्ड में श्रींलका ने केन्या 172 172 रनों से मात दिया था. साथ ही हॉन्ग कॉन्ग के द्वारा बनाया गया 38 रन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम का सबसे कम स्कोर रहा.
पाकिस्तान को मिली दूसरी शानदार जित : जहां तक हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाजों की बात हैं तो कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। कप्तान निजाकत खान ने सबसे ज्यादा आठ रन बनाए।


