अन्य खबर

Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को दिया 267 रन का टारगेट…

IND vs PAK भारत ने एशिया कप के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का टारगेट दिया है। टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑलआउट हो गई।

कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने 87 और ईशान किशन ने 82 रनों की पारी खेली।

 

पाकिस्तान की ओर से सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए। लेफ्ट हैंड पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने 4 विकेट झटके, जबकि हारिस रऊफ और नसीम शाह को 3-3 सफलताएं मिलीं।

ऐसे गिरे टीम इंडिया का विकेट

 

पहला: (रोहित शर्मा-11 रन)- 5वें ओवर की आखिरी बॉल शाहीन शाह अफरीदी ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी। रोहित बॉल को पूरी तरह से मिस कर गए और गेंद सीधा स्टंप्स से जा लगी।

दूसरा: (विराट कोहली 4 रन): सातवें ओवर की तीसरी गेंद शाहीन अफरीदी ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। विराट कोहली बैकफुट डिफेंस करने गए, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर स्टंप्स से जा लगी।

तीसरा: (श्रेयस अय्यर- 14 रन): 10वें ओवर की 5वीं बॉल हारिस रऊफ ने शॉर्ट पिच फेंकी। श्रेयस ने पुल शॉट खेला, लेकिन मिडविकेट पर फखर जमान को कैच थमा बैठे।

चौथा: (शुभमन गिल-10 रन): 15वें ओवर की पहली बॉल हारिस रऊफ ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी। शुभमन गिल फ्रंटफुट डिफेंस करने गए, लेकिन बॉल उनके बैट से लगकर स्टंप्स से टकरा गई।

पांचवां: (ईशान किशन-82 रन): 38वें ओवर की तीसरी बॉल पर कैच आउट हुए। हारिस रऊफ की बाउंसर पर पुल करना चाह रहे थे, लेकिन बॉल मिस टाइम हुई और मिडऑन पर बाबर आजम के हाथों कैच हुए।

छठा: (हार्दिक पंड्या-87 रन): 44वें ओवर की पहली बॉल पर शाहीन अफरीदी ने आगा सलमान के हाथों कैच कराया।

सातवां: (रवींद्र जडेजा-14 रन): 44वें ओवर की आखिरी बॉल पर शाहीन अफरीदी ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया।

आठवां: (शार्दूल ठाकुर- 3 रन): 45वें ओवर की पहली बॉल पर नसीम शाह ने शाबाद खान के हाथों कैच कराया।

नौवां: (कुलदीप यादव- 4 रन): 49वें ओवर की दूसरी बॉल पर नसीम शाह ने मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया।

दसवां: (जसप्रीत बुमराह- 16 रन)- 49वें ओवर की 5वीं बॉल पर नसीम शाह ने आगा सलमान के हाथों कैच कराया।

 

Read more यात्रियों से भरी बस पलट ने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत…

 

 

बारिश के कारण दो बार खेल रुका

IND vs PAKभारतीय पारी के दौरान बारिश के चलते दो बार खेल रोकना पड़ा। पहली बार पारी के पांचवें ओवर में खेल रोका गया। तब 4.2 ओवर में भारत का स्कोर 0 विकेट पर 15 रन था। करीब 15 मिनट तक बारिश हुई, जिस कारण आधे घंटे तक खेल रोकना पड़ा।

Related Articles

Back to top button