Asia cup के टीम में जगह न मिलने पर ये खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला!

Asia Cup 2023 युजवेंद्र चहल के साथ रोहित शर्मा और अजित अगरकर ने बहुत बड़ा खेल कर दिया। 21 अगस्त को जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमे चहल का नाम कहीं नहीं था। इसे आप धोखेबाजी का नाम भी दे सकते हैं। अब इसी बीच कई फैंस का ये मानना है कि युजवेंद्र चहल के पास सब संन्यास लेना ही आखिरी विकल्प है। चहल ऐसा कदम क्यों उठा सकते हैं ? आइये इसे समझते हैं।
21 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया। टीम का जब ऐलान हो रहा था, तब सबको उम्मीद थी कि युजवेंद्र चहल को स्क्वॉड में मौका मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब ऐसे में क्या चहल के पास संन्यास ही आखिरी विकल्प बचा हुआ है ?
बार-बार हो रही चहल के साथ नाइंसाफी
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल के साथ बार-बार नाइंसाफी हुई है। इससे पहले 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने पूरे साल मौका दिया गया और टूर्नामेंट से उन्हें बाहर कर दिया गए। फिर 2022 के टी20 विश्व कप में उन्हें मौका तो दिया गया लेकिन पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठाए रखा गया और अब उन्हें एशिया कप से बाहर कर दिया गया है।
सवाल ये है कि चहल के साथ आखिर ऐसा किया क्यों जा रहा है ? उन्होंने इस साल भारत के लिए 2 वनडे मैचों में 3 विकेट जबकि 9 टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। पूरे साल मौका देने के बाद टूर्नामेंट से बाहर करना ये हैरान करने वाला फैसला है। अगर चहल अचानक संन्यास का ऐलान कर दें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
Read more Senior Citizens FD: इन 4 बैंकों ने बढ़ाया FD पर ब्याज, सीनियर सिटीजन्स को अब मिलेगा ज्यादा पैसा..
युजवेंद्र चहल का करियर
Asia Cup 2023गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अब तक 72 वनडे मैचों में 121 विकेट जबकि 80 टी20 मैचों में 96 विकेट चटकाए हैं। चहल अब तक भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये कहा था कि वो कम से कम भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेलने की इच्छा रखते हैं।



