मनोरंजन
Asha Bhosle Video: 91 साल की उम्र में आशा भोसले ने किया ‘तौबा तौबा’ सॉन्ग पर परफॉर्म…
Asha Bhosle Video दिग्गज गायिका आशा भोसले ने 91 की उम्र में भी कमाल की परफॉरमेंस दी है. उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह न केवल करण औजला के हिट सॉन्ग ‘तौबा तौबा’ को बेहतरीन अंदाज में गाती बल्कि उसके साथ कमाल के डांस मूव्स भी करती नजर आईं.
दुबई में आयोजित इवेंट में हिट ‘तौबा तौबा’ को गाकर आशा भोसले ने वहां उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह काले बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में स्टेज पर हाथ में माइक के साथ खड़ी दिखीं. करण औजला के गाने को गाने के बाद भोसले ने इस पर एक स्टेप भी किया.
‘Asha Bhosle Videoतौबा तौबा’ गाने को करण औजला ने कंपोज किया है. इसके साथ ही गाने को आवाज भी उन्होंने ही दी है. ‘तौबा तौबा’ विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क स्टारर ‘बैड न्यूज’ का गाना है.