देश

Arvind Kejriwal ने जारी किया ये WhatsApp नंबर, Yoga teacher की सैलरी देने में की मदद

 Yoga teacher:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज (शनिवार को) प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने WhatsApp नंबर- 7277972779 जारी किया है और अपील की है कि जो लोग योगा टीचर की सैलरी का खर्च उठाना चाहते हैं वो इस नंबर पर मैसेज करके संपर्क कर सकते हैं.

Read more:11 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

 Yoga teacher:अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो भी लोग योगा टीचर की सैलरी देने के लिए इच्छुक होंगे, उनको महीने के आखिर में योगा टीचर के बारे में जानकारी दी जाएगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में योगा क्लासेस नहीं रुकेंगी. फ्री में लोगों को योगा सिखाया जाता रहेगा.

 

Related Articles

Back to top button