देश

Ara News: भीषण सड़क हादसा, ऑटो की भीषण टक्कर में 4 लोगों की मौत,एक दर्जन घायल …

Ara News: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पटना-बक्सर हाईवे पर शाहपुर बनाही अंडरपास के नजदीक गुरुवार की सुबह बेकाबू ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाद ऑटो हवा में उछलकर सड़क के नीचे आ गया। पर सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।

जबकि ,एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। मृतकों में तीन महिला और एक बच्चा शामिल हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल,आरा में चल रहा है। सभी मृतक और घायल पटना तथा हाजीपुर समेत अन्य जिले के बताए जाते हैं। हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है।

सभी गुप्ताधाम से वापस लौट रहे थे। टक्कर इतना जोरदार था कि टेंपों ओवरब्रिज से नीचे खाई में गिर गया है। जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों में वैशाली जिले के फतेहपुर थाना राघोपुर नौका पट्टी निवासी मनोज महतो का 13 वर्षीय पुत्र अजित कुमार ,वैशाली जिले के गंगावृज थाना के छवासिया गांव निवासी शिवनंदन महतो की 50वर्षीय पत्नी सुहाग देवी , पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी उत्तम कुमार की 65 वर्षीय पत्नी सुहाज्ञा देवी शामिल हैं।

ऑटो खड़ा कर तेल लेने गया था चालक, तभी हुआ हादसा

इधर, जख्मी पिंकी देवी ने बताया कि पटना जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी नारायण महतो के छह वर्षीय कार्तिक कुमार का मुंडन समारोह को लेकर सभी लोग 25 फरवरी को दाउदपुर से कैमूर जिले के गुप्ता धाम गए हुए थे।

इसके बाद पूजा करने के बाद सभी घर लौट रहे थे। इसी दौरान ऑटो का तेल खत्म होने बाद ड्राइवर बीच सड़क पर गाड़ी को खड़ा कर पेट्रोल पंप पर तेल लाने चला गया था , तभी बेलगाम ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार । कुछ समझ में नहीं आया कि हादसा कैसे हुआ। इसके बाद सभी जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

इधर-उधर बिखर गए थे लोग

Ara Newsघायल ज्ञानती देवी ने बताया कि वह अपने भसुर नारायण महतो के बेटे कार्तिक के मुंडन में गई थी। हम लोग ऑटो में सो रहे थे।इसी बीच धड़ाम से आवाज आई और वे लोग इधर-उधर फेंका गए, कोई सड़क की इस साइड गिरा हुआ है तो कोई पोल के नीचे गिरा हुआ था।

Related Articles

Back to top button