अपने पति संग हॉस्पिटल जाने से घबराई Sonakshi Sinha,जाने क्या थी वजह

अपने पति संग हॉस्पिटल जाने से घबराई Sonakshi Sinha,जाने क्या थी वजह,सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल आखिरकार पति-पत्नी बन गए हैं. 7 साल के लंबे इंतजार के बाद दोनों ने धर्म की दीवार तोड़ 23 जून को शादी रचाई थी. अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने अपनी शादी का पंजीकरण कराया था. कपल इन दिनों अपने हनीमून पीरियड को एन्जॉय कर रहा है. दोनों बराबर अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. हालांकि इन्हीं सब के बीच सोनाक्षी ने अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से वह खबरों में आई हैं.
अपने पति संग हॉस्पिटल जाने से घबराई Sonakshi Sinha,जाने क्या थी वजह
Read Also: छक्के छुड़ाने आया Infinix का 5G स्मार्टफोन,देखे कूलिंग फीचर्स और चमचमाता लुक
याद दिला दें कि शादी के कुछ ही दिनों बाद सोनाक्षी सिन्हा सिन्हा के प्रेग्नेंसी अटकलें लगाई थी. कई मीडिया रिपोट्स में ये दावे किये गए कि वह प्रग्नेंट हैं. उन्हें एक अस्पताल के बाहर देखा गया. इस दौरान उनके पति जहीर इकबाल भी साथ थे. हालांकि सच्चाई ये थी कि सोनाक्षी जहीर संग अपने बीमार पिता शत्रुघ्न सिन्हा को देखने के लिए अस्पताल पहुंची थी. बता दें कि 25 जून को शत्रुघ्न सिन्हा को वायरल होने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया था. अब इन खबरों पर सोनाक्षी ने अपना रिएक्शन दिया है. सोनाक्षी ने मां बनने वाली अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है. इसके बाद उन्होंने अपना डर भी बताया है. उनका कहना है कि अब वह कभी भी हॉस्पिटल नहीं जाएंगी.
अपने पति संग हॉस्पिटल जाने से घबराई Sonakshi Sinha,जाने क्या थी वजह
‘जूम’ संग बातचीत करते हुए सोनाक्षी से जब सोनाक्षी से पूछा गया कि जहीर इकबाल संग शादी करने के बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आए हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए सोनाक्षी ने कहा, ‘यह पहले से कहीं बेहतर था. इसकी खूबसूरती यह है कि मैं अब भी पहले जैसा ही महसूस कर रही हूं. मैं खुश हूं कि शादी से पहले मेरी ज़िंदगी इतनी व्यवस्थित थी. अब मैं फिर से उसी पर आ गई हूं. मैं काम पर वापस आकर बहुत खुश हूं. आगे सोनाक्षी ने ये भी कहा, ‘शादी के बाद हमारी जिंदगी में एक बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. अब हम अस्पताल नहीं जा सकते. ऐसा इसलिए क्योंकि जैसे ही मैं अस्पताल के बाहर दिखूंगी. लोगों को लगेगा कि मैं मां बनने वाली हूं. मैं प्रेग्नेंट हूं. इसलिए हॉस्पिटल आई हूं. बस इतना ही फर्क है.
अपने पति संग हॉस्पिटल जाने से घबराई Sonakshi Sinha,जाने क्या थी वजह
काम की बात करें तो सोनाक्षी हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में देखने को मिला था. इस वेब सीरीज से सोनाक्षी ने ओटीटी की दुनिया में डेब्यू किया था. सीरीज में उन्होंने डबल रोल किया था जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी. आने वाले दिनों में सोनाक्षी आदित्य सरपोतदार की हॉरर-कॉमेडी ‘काकुडा’ में देखी जाएंगी. फिल्म में रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी हैं. यह 12 जुलाई को जी5 पर रिलीज़ होगी. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद किया!