Anupama: अनुपमा ने बाथटब में बैठकर रिकॉर्ड कर लिया ऐसा वीडियो,फोटो हुई वायरल

Rupali Ganguly Anupama: ‘अनुपमा’ (Anupama) सीरियल में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अनुपमा से तोषू चिढ़ा बैठा है और उसे सबक सिखाना चाहता है. जिसके पीछे की वजह उसके अफेयर का सच किंजल को बताना है. वहीं किंजल तोषू को माफ करना तो दूर की बात, वो उससे बात भी नहीं करना चाहती हैं. इन सबके बीच अनुपमा ने बाथटब में बैठकर ऐसा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है जो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में रुपाली गांगुली बाथटब के अंदर बैठकर कुछ बोलती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया तो फैंस इस वीडियो पर कमेंट करने लगे.
बाथरोब पहने आईं नजर
इस वीडियो में अनुपमा (Anupama) व्हाइट कलर का बाथरोब पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में अनुपमा बालों को ओपन किए हुई हैं और गले में मंगलसूत्र, माथे पर बिंदी लगाए बाथटब में बैठी हैं. बाथटब में अनुपमा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Read more:मुलामय सिंह यादव का कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार,आखिरी विदाई देने को सैफई में उमड़ा जन सैलाब
बोलीं- पॉजिटिव वाइब्स ओनली
इस वीडियो में बाथटब में बैठीं अनुपमा कैमरे पर देखकर सबको शांत कराती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही कह रही हैं- पॉजिटिव वाइब्स ओनली. अनुपमा ने इस वीडियो को जैसे ही शेयर किया तो कई सेलेब्स उनके इस वीडियो पर कमेंट करने लगे.
अनुज संग फोटो हुई थी वायरल
Rupali Ganguly Anupama :इससे पहले अनुपमा ने अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) संग फोटो शेयर की थी. इस फोटो में अनुपमा महाराष्ट्रियन स्टाइल साड़ी पहने हुई हैं. जबकि अनुज अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’ स्टाइल का गेटअप किए हुए हैं. इस तस्वीर को अनुपमा ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘मान डे मॉर्निंग ब्लूज…’ आपको बता दें, अनुपमा और अनुज कपाड़िया की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. शो के हाई वोल्टेज ड्रामा की वजह से शो की टीआरपी भी जबरदस्त है.



