बिजनेस

Annual Fastag: Fastag Annual Pass की प्री-बुकिंग हुई शुरू, यहां जानें खरीदने से लेकर हर एक जरूरी बात..

Annual Fastag कल यानी 15 अगस्त से देशभर में टोल टैक्स चुकाने के लिए एनुअल फास्टैग पास शुरू हो जाएगा. जिससे हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को टोल का भुगतान में आसानी होगी. अब बार-बार रिचार्ज या बैलेंस की चिंता किए बिना आप आसानी से सफर कर सकते हैं. एनुअल फास्टैग पास के इसके इस्तेमाल के बाद टोल पार करने की प्रोसेस और भी तेज हो जाएगी.

इसके इस्तेमाल सेसमय की बचत और ट्रैफिक जाम में कमी आएगी. इसकी अवधि साल भर की है. इसे लेने के लिए आपको 3000 रुपये चुकाने होंगे. आपको बता दें एनुअल फास्टैग पास की फ्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप राजमार्ग यात्रा ऐप से 2 मिनट में ही कर सकते हैं फ्री बुकिंग. जाने क्या है इसका प्रोसेस.

 

कैसे करें एनुअल फास्टैग पास की प्री-बुकिंग? 

15 अगस्त से शुरू हो रहे एनुअल फास्टैग पास के लिए आप आज ही प्री-बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में राजमार्ग यात्रा ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद उसे ओपन करना होगा. ऐप में लॉगिन करने के बाद Annual FASTag Pass ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद वाहन का प्रकार, रजिस्ट्रेशन नंबर और जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद पेमेंट करना होगा. पेमेंट करने के बाद आपको कन्फर्मेशन मैसेज और पास की डिटेल ऐप में ही मिल जाएगी. जिसे आप 15 अगस्त से इस्तेमाल कर पाएंगे. आपको बता दें राजमार्ग यात्रा ऐप के अलावा आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.

3000 चुकाकर होगी इतनी बचत

एनुअल फास्टैग पास की कीमत सरकार की ओर से 3000 रुपये तय की गई है. इस फास्टैग में आपको 200 बार टोल प्लाजा पर करने का मौका मिलेगा. यानी की महज 3000 रुपये चुका कर आप 200 टोल प्लाजा पर सफर कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने धरमजयगढ़ में 62.36 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

Annual Fastagअगर आप नॉर्मली एवरेज खर्च देखते हैं. तो इतने टोल प्लाजा के लिए आपको 10000 रुपये चुकाने पड़ जाते हैं. लेकिन एनुअल फास्टैग पास के जरिए आप सिर्फ 3000 रुपये में ही यह सुविधा हासिल कर पाएंगे. यानी आप 7000 रुपये तक की बचत कर पाएंगे.

Related Articles

Back to top button