मनोरंजन

अनिल कपूर की हिट फिल्मो में से एक फिल्म ‘नायक नहीं ‘हिला दिया बॉक्स ऑफिस,ख़त्म होते-होते बचा कई एक्टर्स का कॅरिअर,जाने

अनिल कपूर की हिट फिल्मो में से एक फिल्म 'नायक नहीं 'हिला दिया बॉक्स ऑफिस

अनिल कपूर की हिट फिल्मो में से एक फिल्म ‘नायक नहीं ‘हिला दिया बॉक्स ऑफिस,ख़त्म होते-होते बचा कई एक्टर्स का कॅरिअर,जाने अनिल कपूर की यह फिल्म ब्लॉक बास्टर रही है और इसी के चलते कई हीरो का कॅरिअर रोड पर आते-आते बचा है आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

अनिल कपूर की हिट फिल्मो में से एक फिल्म ‘नायक नहीं ‘हिला दिया बॉक्स ऑफिस,ख़त्म होते-होते बचा कई एक्टर्स का कॅरिअर,जाने

Read Also: श्रीदेवी ने पहले बनाई इस एक्टर के साथ फिल्म अब उसके बेटे के साथ बनी जाह्नवी कपूर की जोड़ी,जाने

अनिल कपूर की हिट फिल्में(anil kapoor hit movies)

अनिल कपूर की हिट फिल्मों की लिस्ट लंबी है. इसमें मिस्टर इंडिया (1987) आज भी लोगों को जहन में जिंदा है. इसके अलावा ‘तेजाब’ (1988), ‘राम लखन’ (1989), ‘परिंदा ‘(1989), ‘बेटा’ (1992), ‘1942: अ लव स्टोरी’ (1994), ‘विरासत’ (1997), ‘ताल’ (1999), ‘नायक’ (2001) और ‘वेलकम’ (2007) फिल्मों से अनिल कपूर ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है. इनमें से एक फिल्म ‘बेटा’ जिसने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. फिल्म ने भारत में नेट कलेक्शन 11.50 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान और गोविंदा जैसे हीरो का राज चलता था और अनिल ने अपनी इस एक फिल्म से उन सभी को झटका दे दिया था

अनिल कपूर की दूसरी बड़ी हिट फिल्म(Anil Kapoor’s second big hit film)

फिल्म ‘बेटा’ साल 1992 में रिलीज हुई थी. बेटा में बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर की सीधी से टेढ़ी हुई पत्नी का रोल प्ले किया था. फिल्म का गाना ‘धक-धक करने लगा’ आज भी हिट है

अनिल कपूर की हिट फिल्मो में से एक फिल्म ‘नायक नहीं ‘हिला दिया बॉक्स ऑफिस,ख़त्म होते-होते बचा कई एक्टर्स का कॅरिअर,जाने

और यहीं से माधुरी को ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से जाना गया था. ‘बेटा’ में अनिल और माधुरी के साथ-साथ अनुपम खेर, अरुणा ईरानी, लक्ष्मीकांत बेर्डे ने शानदार काम किया था. ‘मस्ती’ और ‘धमाल’ जैसी कॉमेडी फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर इंद्रा कुमार ने यह फिल्म डायरेक्ट की थी.

फिल्म बेटा की कहानी(story of movie beta)

फिल्म ‘बेटा’ की कहानी में अनिल कपूर को एक सीधे सादे बेटे के रोल में दिखाया है. फिल्म में अनिल कपूर की मां का निधन हो जाता है और उनके पिता दूसरी शादी कर अरुणा ईरानी को घर ले आते हैं. अरुणा की नजर अनिल की दौलत पर होती है और वह अपने भाई अनुपम खेर के साथ मिलकर अनिल के पिता को कैद कर घर पर हुकुम चलाती है

Related Articles

Back to top button