धर्म

Anant Chaturdashi 2024 Wishes: अनंत चतुर्दशी पर करें इन मंत्रों का जाप,होंगी सारि द्ररिदता दूर,जाने

अनंत चतुर्दशी पर करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi 2024 Wishes: अनंत चतुर्दशी पर करें इन मंत्रों का जाप,होंगी सारि द्ररिदता दूर,जाने इस दिन गणपति बाप्पा की आराधना कर उन्हें विदा देते है और लास्ट दिन गणपति देकर सरे कस्ट हरने की आराधना करते है श्रद्धालु साथ ही श्री कृष्ण की पूजा और उपवास करते है बड़े ही दुःख की बात होती है की 10 दिन पूजा अर्चना कर गणपति बाप्पा हमारे साथ रह और 10वे दिन उन्हें विदा देने का  शमय आजाता है लेकिन हम बाप्पा से ये भी कहते है की अगले बसर जल्दी आओ आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

Anant Chaturdashi 2024 Wishes: अनंत चतुर्दशी पर करें इन मंत्रों का जाप,होंगी सारि द्ररिदता दूर,जाने

Also Read: 2,203 रुपए की मंथली EMI देकर गर्लफ्रेंड के लिए ख़रीदे शानदार Electric Scooter,देखे

Anant Chaturdashi

आज 10 दिवसीय गणेश उत्सव का अंतिम दिन है। 17 सितंबर 2024 को गणपति बप्पा के विसर्जन के साथ अनंत चतुर्दशी का पर्व भी मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है।  यह तिथि भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए विशेष मानी जाती है। आज के दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा की जाती है, इसलिए इस पर्व को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है

Anant Chaturdashi 2024 Wishes: अनंत चतुर्दशी पर करें इन मंत्रों का जाप,होंगी सारि द्ररिदता दूर,जाने

श्रीहरि की पूजा

इस दिन श्रद्धालु उपवास रखते हैं और श्रीहरि की पूजा अर्चना करते हैं। पौराणिक मान्यता है कि महाभारत काल में पांडवों ने राजपाट हारने के बाद वनवास के दौरान श्री कृष्ण के सुझाव पर अनंत चतुर्दशी का व्रत रखा था। इसी व्रत के फल स्वरूप पांडवों को सभी बाधाओं से मुक्ति मिली थी। अनंत चतुर्दशी के दिन आप इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं साथ ही अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भगवान श्रीहरि के शक्तिशाली मंत्र भेजकर उन्हें अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

ऊँ विष्णवे नम:।

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

ऊँ नारायणाय विद्महे।
वासुदेवाय धीमहि।
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय।

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

ऊँ हूं विष्णवे नम:

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

Related Articles

Back to top button