धर्म

Anant Chaturdashi 2025: इस दिन है अनंत चतुर्दशी, यहां जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Anant Chaturdashi 2025 27 अगस्त से शुरू हुए गणेश उत्सव की समाप्ति दो दिन बाद होने जा रही है। 10 दिनी गणेश उत्सव की समाप्ति इस दिन हो जाएगी। इसी दिन पंचक भी शुरू होंगे।

 

हिन्दू पंचांग (Hindi Panchang) के अनुसार इस बार गणेश विसर्जन पंचकों से बेहद शुभ माना जाता है। पर क्या पंचकों में हवन (Panchak me Havan Shubh- Ashubh) किया जा सकेगा, यदि नहीं तो हवन करने का सही दिन क्या है। चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से।

 

सितंबर में इस दिन से शुरू होंगे पंचक

हिन्दू पंचांग के अनुसार दो दिन बाद पंचक शुरू हो रहे हैं। सितंबर में पंचकों की शुरुआत 6 सितंबर से हो रही है। इसी दिन अनंत चतुर्दशी यानी अनंत चौदस भी है।

 

गणेश विसर्जन के पहले हवन कब कर सकते हैं

हिन्दू परंपरा के अनुसार गणेश विसर्जन के पहले हवन किया जाता है। ऐसे में अनंत चतुर्दशी के दिन पंचक रहेंगे इसलिए इसके पहले 5 सितंबर को हवन करना शुभ माना जा रहा है। हालांकि कई लोग अपनी सुविधा अनुसार हवन कर सकते हैं।

 

अनंत चतुर्दशी मुहूर्त तिथि

पर्व / तिथि प्रारंभ समाप्ति

अनंत चतुर्दशी मुहूर्त 6 सितंबर 2025, रात 3:12 बजे 7 सितंबर 2025, देर रात 1:41 बजे

इसके बाद 7 सितंबर 2025, पूर्णिमा तिथि प्रारंभ

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार अनंत चतुर्दशी मुहूर्त 6 सितंबर की रात 3:12 मिनट से शुरू हो जाएगा। जो 7 सितंबर की देर रात 1:41 तक रहेगा। इसके बाद पूर्णिमा तिथि आ जाएगी।

 

Read more Latest Cg News: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजीऔर कोबरा के जवानों से भेंट की और उन्हें सम्मानित किया

 

 

पंचकों में गणेश विसर्जन क्यों होता है शुभ

Anant Chaturdashi 2025हिन्दू धर्म मान्यताओं के अनुसार पंचकों में गणेश स्थापना, गणेश विसर्जन, दुर्गा कलश स्थापना, दुर्गा विसर्जन शुभ माना जाता है। वो इसलिए क्योंकि पंचकों में जो काम होते हैं वे लगातार पांच वार हुए माने जाते हैं। इसलिए यदि इस दौरान जो शुभ काम होता है वो बार बार होने की कामना की जाती है।

 

 

Related Articles

Back to top button