देश

Amethi Train Accident: भीषण ट्रेन हादसा, तेज रफ्तार मालगाड़ी ने कंटेनर को मारी टक्कर, रेल परिचालन बाधित…

Amethi Train Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मंगलवार तड़के एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया। निहालगढ़ के पूरे शोहरत रेलवे क्रॉसिंग पर एक डंपर ने बैरिकेडिंग तोड़कर ट्रैक पर पहुंच गया, जहां उसकी तेज रफ्तार मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इस हादसे में डंपर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि मालगाड़ी का इंजन, इलेक्ट्रिक लाइन, पोल और अन्य उपकरण भी बुरी तरह से खराब हो गए। इस घटना के बाद रेल परिचालन बाधित हो गया और एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं।

 

डंपर चालक ने बैरिकेडिंग तोड़कर ट्रैक पर पहुंचा

घटना तब हुई जब रायबरेली से अयोध्या जा रहा डंपर निहालगढ़ के पूरे शोहरत रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा। क्रॉसिंग का गेटमैन आनंद हर्ष वर्धन ने मालगाड़ी के आने का संकेत मिलते ही फाटक बंद करना शुरू किया। इसी बीच डंपर चालक ने बैरिकेडिंग तोड़कर ट्रैक पर पहुंच गया। गेटमैन ने डंपर को ट्रैक पर देखा, लेकिन वह फाटक पूरी तरह से बंद करके मौके से भाग गया। इस दौरान डंपर चालक ने गेटमैन से क्रॉसिंग खोलने की गुहार लगाई, लेकिन गेटमैन ने उसकी बात नहीं सुनी।

कुछ ही देर बाद वाराणसी की ओर से आ रही मालगाड़ी ने डंपर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया। इससे ट्रैक के कई पोल और इलेक्ट्रिक लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। डंपर के परखच्चे उड़ गए और उसकी लोहे की चादर मालगाड़ी के इंजन के आगे के हिस्से में चिपक गई।

राहत और बचाव कार्य शुरू

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। क्षतिग्रस्त ट्रैक और पोल को ठीक करने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया। करीब छह घंटे के प्रयास के बाद सुबह 8:30 बजे तक ट्रैक को साफ किया जा सका और रेल परिचालन फिर से शुरू हुआ।

ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

इस हादसे के बाद लखनऊ-सुल्तानपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। कुंभ एक्सप्रेस, सुल्तानपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल, बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से गुजारा गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

 

DRM ने दिए जांच के आदेश

उत्तर रेलवे मंडल के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) सचींद्र मोहन शर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जांच के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि डंपर चालक की लापरवाही इस हादसे का मुख्य कारण प्रतीत होती है, लेकिन सही जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।

 

Read more Maharastra News: औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए नागपुर में हिंसा, दुकानों में की गई तोड़फोड़ और पथराव, कई इलाकों में धारा 144 लागू…

 

 

वायरल हुआ वीडियो 

Amethi Train Accidentघटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डंपर को ट्रैक पर खड़ा दिखाया गया है और मालगाड़ी उससे टकराती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो ने हादसे की गंभीरता को और बढ़ा दिया है। इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे प्रशासन ने घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button