America trade Deal: अमेरिकी ट्रेड डील टीम का रद्द हुआ भारत दौरा, क्या टैरिफ से नई मिलेगी राहत

America trade Deal को लेकर भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित छठे दौर की व्यापारिक वार्ता, जो 25 से 29 अगस्त को नई दिल्ली में होनी थी। उसे स्थगित कर दिया गया है। सूत्र के अनुसार, दोनों देशों के बीच अगले दौर की ट्रेड डील के लिए अमेरिकी व्यापार दल का भारत दौरा पुनर्निर्धारित होने की संभावना है। अमेरिकी दल छठे दौर की वार्ता के लिए 25 अगस्त को भारत आने वाला था।
द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बढ़ी अनिश्चितता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर अनिश्चितता बढ़ गई है। इसका कारण अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लागू करना है, जिसमें 25% टैरिफ 7 अगस्त से और अतिरिक्त 25% रूस से तेल खरीदने की सजा के रूप में 27 अगस्त से प्रभावी होगा
Read more बारिश के मौसम में घर की सीलन से आ रही है भयंकर बदबू तो जानें कैसे पाएं छुटकारा?
ट्रंप ने लगाया अतिरिक्त टैरिफ
टीम को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत को आगे बढ़ाना था, जो कि इस समय विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल आयात पर भारतीय वस्तुओं पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की है, जो कि पहले लगाए गए 25% टैरिफ के अतिरिक्त है।
27 अगस्त के आसपास होनी थी ये बैठक
America trade Dealयह वार्ता अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर छठे दौर की वार्ता होती और इसका समय भी महत्वपूर्ण था। क्योंकि यह 27 अगस्त के आसपास होनी थी, जब अतिरिक्त 25% टैरिफ लागू होने वाला था। यह वार्ता सितंबर-अक्टूबर की समय-सीमा से पहले हो रही थी, जिसे समझौते को अंतिम रूप देने के लिए लक्षित किया जा रहा था। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि वार्ता का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित किये जाने की पूरी संभावना है।