Ambani फैमिली के पास हैं 150 से ज्यादा बेशकीमती कारें, जाने लग्जरी गाड़ियों में कौन-कौन सी कारें हैं शामिल

Ambani फैमिली के पास हैं 150 से ज्यादा बेशकीमती कारें, जाने लग्जरी गाड़ियों में कौन-कौन सी कारें हैं शामिल। इंडियन बिलेनियर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं लेकिन क्या आपको पता है कि मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को महंगी गाड़ियों का भी शौक है। क्या आपको पता है मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को महंगी गाड़ियों का शौक है। बता दे, मुकेश अंबानी के गैराज में एक से एक बढ़कर कारें हैं। चलिए आपको बताते है इसके बारे में।
अंबानी परिवार के लिस्ट में शामिल हैं ये बेशकीमती कारें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंबानी परिवार के पास करीब 150 से अधिक गाड़ियां हैं। यही नहीं मुंबई में उनके घर एंटीलिया में गाड़ियों को खड़े करने के लिए 6 फ्लोर पर तो पार्किंग ही बनाई गई है। बता दे की, मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली के पास ऑडी ए9 चैमेलियन, रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे कन्वर्टिबल, बेंटले बेंटायगा, मर्सिडीज मेबैक, बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर, रोल्स-रॉयस फैंटम और एक से बढ़कर एक धांसू कारें हैं।
Ambani फैमिली के पास हैं 150 से ज्यादा बेशकीमती कारें, जाने लग्जरी गाड़ियों में कौन-कौन सी कारें हैं शामिल
मुकेश अंबानी की स्टाइलिश कार कार Audi A9 के बारे में
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की स्टाइलिश कार कार Audi A9 की बात करें तो यह 2-डोर कूपे कार है। यह 5 मीटर लंबी कार बेहद रिफाइंड इंटीरियर के साथ आती है। जिसमे 4.0 लीटर V8 इंजन दिया गया है। इस दमदार इंजन वाली कार में 637 hp की हाई पावर मिलती है। यह कार सड़क पर 250 km/h की टॉप स्पीड देती है। Audi A9 शुरुआती कीमत 2.30 करोड़ रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर आती है।
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Video: अक्षरा सिंह ने बंद कमरे में किया पलंगतोड़ रोमांस ,वीडियो से नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस
मुकेश अंबानी की सबसे महंगी कार (Mukesh Ambani’s most expensive car)
मुकेश अंबानी के पास काफी ढेर सारी लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनमें सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटम मानी जाती है, जिसमें काफी सारे कस्टमाइजेशन भी किए गए हैं। कीमत की बात करे तो, भारत की सबसे महंगी SUV मानी जा रही रोल्स रॉयस फैंटम की कीमत 13.50 करोड़ रुपये बताई जाती है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 5.25 लाख रुपए में घर ले जाए Maruti Suzuki Brezza, लुक भी मिलेगा तगड़ा