Ambani Family Grand Sangeet: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में Arjun Kapoor बने Dj

Ambani Family Grand Sangeet: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में Arjun Kapoor बने Dj,12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस साल की शुरुआत से ही ये कपल अपनी शादी के फंक्शन्स को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने बीते शुक्रवार को एनएमएसीसी में एक ग्रैंड संगीत पार्टी होस्ट की थी,आइये इसके बारे में आपको बताते है की किस प्रकार की गयी तैयारियां तो बने रहिये अंत तक-
Ambani Family Grand Sangeet: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में Arjun Kapoor बने Dj

Read Also: छक्के छुड़ाने आया Infinix का 5G स्मार्टफोन,देखे कूलिंग फीचर्स और चमचमाता लुक
अर्जुन कपूर दे दिखाया अपना अंदाज
Social Media पर इस ग्रैंड पार्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट में डीजे बने नजर आ रहे हैं. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने भी अर्जुन कपूर का साथ दिया और ये जोड़ी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ के गाने ‘अर्जन वैली’ पर जमकर थिरकते दिख रही है.
Ambani Family Grand Sangeet: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में Arjun Kapoor बने Dj

दीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ के गाने ‘अर्जन वैली’ पर भूपिंदर बब्बल की दमदार प्रस्तुति ने फिल्म प्रेमियों के बीच हलचल पैदा कर दी. रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल पर फिल्माया गया यह गाना सोशल मीडिया पर सेंसेशन बना हुआ है. इस ग्रैंड संगीत का हाइलाइट पॉपस्टार जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने बुधवार को मुंबई में अपने आवास एंटीलिया में मामेरू समारोह के साथ अपने बेटे की शादी के फंक्शंस की भव्य शुरुआत की. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को धूम-धाम से सात फेरे लेंगे.



