टेक्नोलोजी

Amazon Sale : अमेजन दे रहा है LG Smart TV 55 इंच के स्मार्ट टीवी पर 46% तक का डिस्काउंट ,जल्द ही मौके का लाभ उठाये

Amazon Sale : अमेजन दे रहा है LG Smart TV 55 इंच के स्मार्ट टीवी पर 46% तक का डिस्काउंट ,जल्द ही मौके का लाभ उठाये

Amazon Sale : अमेजन दे रहा है LG Smart TV 55 इंच के स्मार्ट टीवी पर 46% तक का डिस्काउंट ,जल्द ही मौके का लाभ उठाये अब घर बैठें उठाये बड़ी स्क्रीन साइज वाले टीवी का मजा अब अमेजन सेल 2024 में LG Smart TV पर मिल रहा है 46% तक का डिस्काउंट। देखे बेस्ट ऑप्शन –

यह भी पढ़े :Raigarh News: रायगढ़ किरोड़ीमल नगर बंशी स्टूडियो के मालिक की कार एक्सीडेंट मे हुई मौत, 3 अन्य घायल, शादी कार्यक्रम से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा, देखे एक्सीडेंट का वीडियो

Amazon Sale : अमेजन दे रहा है LG Smart TV 55 इंच के स्मार्ट टीवी पर 46% तक का डिस्काउंट ,जल्द ही मौके का लाभ उठाये

क्या आप एक शानदार स्मार्ट टीवी लेने का प्लान बना रहे है ,तो अमेज़न सेल में आपको मिलती 46 %तक की छूट जिसे आप किफायती दामों में खरीद सकते है। अमेजन पर मिलने वाली LG Smart TV के 55 इंच स्क्रीन साइज वाले बेस्ट ऑप्शन आज हम आपके साथ शेयर करेंगे। जो एलईडी डिस्प्ले और OLED में देखने को मिल जाएगी। डॉल्बी ऑडियो साउंड के साथ पिक्चर क्वालिटी देती है।

इस सेल में आपको LG Smart TV 55 इंच पर 10 या 30 % नहीं बल्कि पुरे 46% तक का डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन वाले ये टीवी नो कॉस्ट ईएमआई और बैंक ऑफर्स पर भी खरीद सकते है। वेबओएस स्मार्ट टीवी, यूजर प्रोफ़ाइल, एआई थिनक्यू, बिल्ट-इन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट, एप्पल एयरप्ले 2 और होमकिट के अलावा गेम ऑप्टिमाइज़र और फिल्म मेकर मोड जैसे अनगिनत फीचर्स से लैस इन एलजी टीवी को खरीदने का मौका हाथ से न गवाए।

LG Smart TV 55 इंच 55UQ7550PSF (सिरेमिक ब्लैक) – 32% ऑफ

वेबओएस ऑपरेटिंग सिस्टम 22, फिल्म मेकर मोड, एचडीआर 10 और एचएलजी जैसे स्पेशल फीचर्स से लैस ये 55 इंच स्मार्ट टीवी को  Amazon Sale से आसानी से खरीद सकेंगे ,जिसमे अमेजन की तरफ से मिलता है पुरे 32 % तक का डिस्काउंट जिसकी कीमत 48,990 रूपये तक है।

इस टीवी में गेम ऑप्टिमाइज़र, एएलएम और एचजीआईजी मोड के साथ बिंज वॉचिंग के लिए अनलिमिटेड ओटीटी ऐप्स का स्पोर्ट है।एआई ब्राइटनेस कंट्रोल, 4K अपस्केलिंग और एआई साउंड के फीचर्स की मदद से आप एलजी स्मार्ट टीवी में सिनेमैटिक ऑडियो और वीडियो का अनुभव ले सकेंगे।

Amazon Sale : अमेजन दे रहा है LG Smart TV 55 इंच के स्मार्ट टीवी पर 46% तक का डिस्काउंट ,जल्द ही मौके का लाभ उठाये

LG Smart TV 55 इंच 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट एलईडी टीवी 55UP7500PTZ (रॉकी ब्लैक) – 40%

मीडियम साइज रूम और आपके बजट दोनों के लिए फिट बैठने वाली इस 55 इंच स्क्रीन साइज वाले LG Smart TV में आपको वेबओएस स्मार्ट टीवी, एआई थिनक्यू, बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा, एप्पल एयरप्ले 2 और होमकिट के साथ अनलिमिटिड ओटीटी प्लेटफॉर्म मिलता है। Amazon Sale पर  आपको 40% की छूटऔर  बैंक ऑफर्स मिलते है।

इसकी कीमत 47,695 रूपये है। इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन वाले LG Smart TV 55 इंच में आपको 4k अल्ट्रा एचडी एलईडी डिस्प्ले, स्लिम डिज़ाइन और 4K क्वाड कोर प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा। 60 हर्टज का रिफ्रेश रेट पिक्चर और विडिओ को क्लीन और क्लियर बनाता है।

यह भी पढ़े : इस शानदार से स्मॉल बिजनेस आइडिया से करिए लाखों की कमाई, जानिए पूरी डिटेल्स

 

Related Articles

Back to top button