देश

Amazon : भारत में करीब 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा अमेजन

Amazon : दुनिया की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने भारत में करीब 1,000 कर्मचारियों (Employees) को निकालने की योजना बनाई है. बताते चलें कि ये अमेरिकी कंपनी दुनियाभर में छंटनी कर रही है और भारत में की जाने वाली छंटनी भी उसी का एक हिस्सा है. सूत्रों से शुक्रवार को ये जानकारी दी है. कंपनी अनिश्चित आर्थिक हालात के कारण दुनिया भर में 18,000 से अधिक पदों पर काम कर रहे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है. सूत्र ने कहा, ”कंपनी के वैश्विक स्तर पर 18,000 नौकरियों को खत्म करने के फैसले से देश के लगभग 1,000 कर्मचारी प्रभावित होंगे.”

भारत में काम कर रहे हैं अमेजन के 1 लाख कर्मचारी
एक अन्य सूत्र ने कहा कि अमेजन के भारत में एक लाख कर्मचारी हैं. इस फैसले से भारत में काम करने वाले अमेजन के कुल कर्मचारियों में से 1 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. हालांकि, इस बारे में पूछे जाने पर अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी नहीं की. लेकिन अमेजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एंडी जेस्सी के एक आर्टिकल का लिंक शेयर किया है. इस आर्टिकल में उन्होंने वैश्विक स्तर पर 18,000 पदों को खत्म करने के कंपनी के फैसले की जानकारी दी है.

Read more:Raigarh News: शीतलहर को देखते हुए किरोड़ीमल नगर में की गयी अलाव की व्यवस्था

अमेजन स्टोर और पीएक्सटी पर पड़ेगा सबसे बुरा असर

जेस्सी ने लिखा है, ”हम करीब 18,000 पदों को समाप्त करने की योजना बना रहे हैं. इस फैसले से कई समूह प्रभावित होंगे. हालांकि, ज्यादातर पद अमेजन स्टोर और पीएक्सटी (पीपुल, एक्सपीरिएंय और प्रौद्योगिकी) संगठन से संबंधित हैं.’’ अमेजन में 31 दिसंबर, 2021 तक लगभग 16,08,000 फुल टाइम और पार्ट टाइम कर्मचारी काम कर रहे थे. अमेजन द्वारा 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने अभी तक की सबसे बड़ी छंटनी के तौर पर देखा जा रहा है. बताते चलें कि इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कंपनी अपने 17 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा, जिसे बाद में बढ़ाकर 18 हजार कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button