Amazon अपने कर्मचारियों के साथ कर रही है इस तरह का बर्ताव! हुए ऐसे खुलासे

Amazon Employees: दुनिया के सबसे सफल बिजनेसेज में से एक, अमेजन (Amazon) को सभी लोग जानते हैं. इस कंपनी को चलाने के लिए हर साल यहां कई कर्मचारी हायर किए जाते हैं और उन्हें काफी अच्छे पैकेज भी दिए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां के कमरचरियों के साथ कंपनी किस तरह का बर्ताव करती है? हाल ही में, इस कंपनी में काम कर चुके कर्मचारियों ने कंपनी का उनके प्रति बर्ताव कैसा रहता है, इसको लेकर कई दंग करने वाले खुलासे किये हैं. इन खुलासों पर विश्वास करना काफी मुश्किल है और शायद इनके बारे में जानने के बाद आपका कंपनी के प्रति रवैया बदल जाए..
Amazon में काम कर चुके कर्मचारियों ने खोली कंपनी की पोल
Business Insider ने एक ईमेल थ्रेड निकाला जिसकी सब्जेक्ट लाइन ‘वर्क्ड एट अमेजन’ (Worked at Amazon) थी. इस ईमेल थ्रेड में उन कर्मचारियों के मेल्स थे जो पहले अमेजन (Amazon) में काम करते थे लेकिन अब उन्होंने नौकरी बदलकर गूगल (Google) में काम करना शुरू कर दिया है. बता दें कि अमेजन के एक्स-कर्मचारियों ने कंपनी की शिकायत करते हुए कई खुलासे किए हैं.
Read also:पत्नी के शव को घर पहुंचाने के लिए व्यक्ति ने उठाया जोखिम भरा कदम
Amazon अपने कर्मचारियों के साथ कर रही है इस तरह का बर्ताव
इस थ्रेड के एक ईमेल में ऐसा लिखा है कि अमेजन (Amazon) में जो प्रोजेक्ट मैनेजर्स होते थे, उन्हें विंडोज के लो मॉडल वाले लैपटॉप्स दिए जाते थे और अगर उन्हें अच्छा Apple MacBooks चाहिए, तो उन्हें खुद को प्रूव करके दिखाना पड़ता था जबकि ये एक बेसिक जरूरत थी. कर्मचारियों ने अमेजन के बर्ताव को ‘Frugality’ टर्म दिया है जो ‘Frugal’ और ‘Stupidity’ को मिलाकर बनाया गया है.
दंग करने वाले हैं खुलासे
बता दें कि एक और कर्मचारी ने यह बताया कि अमेजन (Amazon) पूरी एक टीम को सिर्फ एक कंप्यूटर मॉनिटर देता था और दूसरा मॉनिटर पाने के लिए उन्हें समर इन्टर्न हायर करने पड़ते थे ताकी उनके जाने के बाद उनके मॉनिटर को वो खुद यूज कर सकें. सिर्फ गैजेट्स ही नहीं अमेजन खाने को लेकर भी बहुत कंजूस है. कर्मचारी बताते हैं कि ऑफिस किचन से सीरियल हटा दिया गया, कंपनी इंस्टेंट नूडल्स पास की दुकानों से महंगा बेचते हैं और ऐसा भी हुआ है कि दो कर्मचारियों को एक बेगल शेयर करके खाना पड़ा क्योंकि कंपनी के पास ‘बजट’ नहीं था.