Amarnath Yatra: भारी बारिश के कारण Amarnath Yatra 3 अगस्त तक स्थगित… श्रद्धालुओं की बढ़ी मुश्किल

Amarnath Yatra अमरनाथ की यात्रा को भारी बारिश के बाद तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को तीन अगस्त तक स्थगित कर दिया है। यात्रा के दोनों मार्गों पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जा रहे हैं।
शुक्रवार सुबह पहलगाम मार्ग से तीर्थयात्रा स्थगित रही और तीर्थयात्रियों के किसी नए जत्थे को गुफा मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी गई जबकि बालटाल मार्ग से यात्रा की अनुमति दी गई। हालांकि भारी बारिश के कारण बाद में बालटाल मार्ग से भी यात्रा स्थगित कर दी गई।
जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से तीर्थयात्रियों की आवाजाही लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रही। कश्मीर के मंडलायुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण श्री अमरनाथ जी यात्रा मार्ग के बालटाल मार्ग पर मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। यात्रियों की सुरक्षा के हित में तीन अगस्त को बालटाल मार्ग से भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Sawan Purnima 2025: सावन पूर्णिमा में इन वस्तुओं का दान करने से होगा विशेष लाभ, पूरी होगी हर मुराद!
उन्होंने कहा कि आगे की जानकारी समय आने पर जारी की जाएगी। बिधूड़ी ने कहा कि पहलगाम और बालटाल मार्ग पर यात्रा क्षेत्र में हाल ही में भारी बारिश हुई है। इसलिए इस भारी बारिश के बाद बालटाल मार्ग पर तत्काल रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है
कश्मीर में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें असुरक्षित हो गई थीं जिसके बाद बुधवार को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी।
मंडलायुक्त ने बताया कि यात्रा के पहलगाम मार्ग पर आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य पहले से ही किए जा रहे हैं। 17 जुलाई को कश्मीर के दोनों आधार शिविरों में भारी बारिश के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई थी।
Amarnath Yatra बताया कि इस वर्ष अब तक 4.05 लाख से अधिक यात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। दो जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद से अब तक कुल 1,44,124 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। पिछले वर्ष 5.10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए थे जहां प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ का शिवलिंग स्थित है।



