Fitkari: फिटकरी के ये जादुई नुस्खे ला सकते है आपके घर में सुख-शांति,जाने इसे करने का तरीका
फिटकरी के ये जादुई नुस्खे ला सकते है आपके घर में सुख-शांति

Fitkari: फिटकरी के ये जादुई नुस्खे ला सकते है आपके घर में सुख-शांति,जाने इसे करने का तरीका अगर आपके भी घर का माहौल चीड़-चिड़ा रहता है तो कर ले ये नुस्खे टॉय कभी नहीं आएँगी नेगिटिव वाइब जाने इसे करने का सही तरीका जानने के लिए अंत तक बने रहे
Fitkari: फिटकरी के ये जादुई नुस्खे ला सकते है आपके घर में सुख-शांति,जाने इसे करने का तरीका
Read Also: जल्द मार्केट में दस्तक देगा Samsung का सबसे कातिलाना फोन देखे क़्वालिटी और फीचर्स
फिटकरी का पहला नुस्खा(First recipe of alum)
अगर दुकान, व्यापार स्थल या किसी प्रतिष्ठान में कोई परेशानी आ रही है या व्यापार में अच्छी बढ़ोतरी नहीं हो रही है तो काले कपड़े में फिटकरी बांधें और फिर उसे मुख्य द्वार पर लटका दें.
फिटकरी का दूसरा नुस्खा(Second recipe of alum)
अगर आपको कर्ज की समस्या है और बाजार में पैसों की कमी है तो आपको तंत्र शास्त्र का यह टोटका जरूर करना चाहिए. इसके लिए एक पान के पत्ते पर थोड़ी सी फिटकरी और सिंदूर बांध लें और फिर शाम के समय किसी पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा दें. ध्यान रहे कि ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नहीं. यह उपाय आपको लगातार तीन रविवार तक करना है. ऐसा करने से धीरे-धीरे आपको धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और पारिवारिक समस्याएं भी दूर होंगी.
फिटकरी का तीसरा नुस्खा(Third recipe of alum)
अगर कोई न कोई समस्या बनी रहती है या बने बनाए काम अटक जाते हैं तो रोजाना नहाने के पानी में थोड़ी सी फिटकरी मिला लें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी. साथ ही आपका ब्याज भी दूर होगा और आप आर्थिक रूप से भी मूल्यवान बनेंगे.
फिटकरी का चौथा नुस्खा(Fourth recipe of alum)
व्यापार में समृद्धि और इंटरव्यू में सफलता के लिए नवमी तिथि के दिन मां दुर्गा को पांच फिटकरी, एक कमरबंद और छह नीले फूल चढ़ाएं. फिर दशमी तिथि को बहते जल में फूल प्रवाहित करें और बेल्ट किसी कन्या को दे दें लेकिन फिटकरी का आशीर्वाद बनाए रखें. अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं या किसी व्यापारिक काम से जा रहे हैं तो अपने साथ फिटकरी के टुकड़े रखें। आपको सफलता मिलेगी और धन में वृद्धि के योग बनेंगे.
फिटकरी का पांचवां नुस्खा(Fifth recipe of alum)
फिटकरी का यह आसान उपाय धन प्राप्ति के लिए आपकी काफी मदद कर सकता है. धन प्राप्ति के लिए रात को सोने से पहले फिटकरी से अपने दांत साफ करें. वहीं, कभी-कभी पानी में थोड़ा सा नमक और फिटकरी डालकर साफ करें. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. साथ ही परिवार के सदस्यों में मैत्रीपूर्ण प्रेम बना रहता है
Fitkari: फिटकरी के ये जादुई नुस्खे ला सकते है आपके घर में सुख-शांति,जाने इसे करने का तरीका
फिटकरी का छठा नुस्खा(Sixth recipe of alum)
अगर घर में किसी को बुरी नजर लगी है तो फिटकरी का यह उपाय आपकी मदद कर सकता है. इसलिए प्रभावित व्यक्ति को लेटा दें और फिटकरी के वार से उसके सिर से पैर तक सात बार वार लें. ध्यान रहे कि जब आप फिटकरी को अपने पैरों की तरफ ले जाएं तो ध्यान रखें कि यह आपके पैरों के तलवों को छुए, फिर फिटकरी को आग में डाल दें. ऐसा करने से बुरी नजर तो उतर जाती है लेकिन डॉक्टर से सलाह जरूर लें.