Alovera Farming: किस्मत का ताला खोल देगी एलोवेरा की खेती जाने एडवांस तरीका
किस्मत का ताला खोल देगी एलोवेरा की खेती जाने एडवांस तरीका

Alovera Farming: किस्मत का ताला खोल देगी एलोवेरा की खेती जाने एडवांस तरीका आइये आज हम किसानो को मालामाल करने वाली खेती के बारे में आज डिटेल में समझाते है तो बने रहिये अंत तक-
Alovera Farming: किस्मत का ताला खोल देगी एलोवेरा की खेती जाने एडवांस तरीका
इतना ही नहीं,कपड़ा उद्योग में भी इसकी अच्छी मांग है.इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए किसान भी एलोवेरा की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं.आज के दौर में लाखों किसानों के लिए एलोवेरा की खेती एक बड़ा बिजनेस बन चुका है.ऐसे में आज हम इस लेख में बताएंगे कि आप एलोवेरा की खेती से अच्छी कमाई कैसे कर सकते हैं.
Read Also: 42km के जबरदस्त माइलेज के साथ Honda की क्रूजर बाइक ने मारी धमाकेदार एंट्री
अगर आप एलोवेरा की खेती करना नहीं जानते हैं,तो कृषि जागरण के पोर्टल पर इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी.इसके लिए आपको बस यहां क्लिक करना है.एलोवेरा का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको किसी ऐसी कंपनी के साथ करार करना होगा,जो आपसे उगाई गई एलोवेरा को खरीदे.ताकि पैदावार होने के बाद कंपनी उन्हें तुरंत खरीद ले.वैसे,आप चाहें तो अपने घर या खेत में इसकी प्रोसेसिंग यूनिट भी लगा सकते हैं.ऐसा करने से आप एलोवेरा की निकालकर खुद कंपनियों को कच्चा माल के रूप में बेच सकते हैं!
Alovera Farming: किस्मत का ताला खोल देगी एलोवेरा की खेती जाने एडवांस तरीका
एक्सपर्ट्स के मुताबिक,अगर किसान सही तरीके से एलोवेरा की खेती करते हैं,तो वह 1 एकड़ एलोवेरा की खेती से सालाना औसतन 5 से 7 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.बता दें कि एलोवेरा लिलीसीएसी परिवार से संबंधित एक बारहमासी पौधा है.इसकी असली उत्पत्ति फ्लोरिडा,मध्य अमेरिका,वेस्ट इंडीज और एशिया महाद्वीप के कुछ देशों में मानी जाती है.
एलोवेरा की के अलावा इसके पत्तों का भी अपना महत्व है.इसलिए कंपनियों को सिर्फ ही बेचें और अगर आप पत्तों के साथ बेचना चाहते हैं,तो उसके लिए अलग से रेट तय करें.ध्यान दें कि बरसात या ठंड के मौसम में भी एलोवेरा के खेतों में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है,इसलिए यहां पानी जमा न होने दें.आप कंपनियों के साथ कुछ सालों के लिए कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग एग्रीमेंट भी कर सकते हैं.इसके लिए आप एफसीसीआई से लाइसेंस ले सकते हैं. ताकि आप अपना बिजनेस आसानी से चला सकें.



