Ajey The Untold Story of a Yogi: योगी आदित्यनाथ पर बनीं फिल्म Ajey The Untold Story of a Yogi का ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन होगी रिलीज

Ajey The Untold Story of a Yogi उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के जीवन पर बनी उनकी बायोपिक फिल्म ‘अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ (Ajey: The Untold Story of a Yogi) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म इसी महीने 19 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
बता दें कि ‘अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ (Ajey: The Untold Story of a Yogi) के ट्रेलर की शुरुआत एक विजुअल और वॉयस ओवर के साथ होती है. जिसमें सुनने मिल रहा है- पूर्वांचल के कद्दावर नेता अवधेश राय की गोली मारकर हत्या करने की खबर दिखाई जाती है. इसके बाद गोरखपुर में कर्फ्यू की घोषणा की जानकारी दी जाती है. इस सीन में एक जीप पर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) निरहुआ भी दिखाए जाते हैं, जो आगे की सीट पर बैठकर कैमरे से फोटो क्लिक करते हैं
Ajey The Untold Story of a Yogiतभी अगले सीन में फिल्म में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का किरदार निभा रहे अनंत जोशी (Anant Joshi) की एंट्री होती है, जो एक दमदार डायलॉग बोलते सुनाई देते हैं, ‘’हमेशा अक्ल का नहीं, कभी-कभी बल का प्रयोग भी करना पड़ता है.’’ फिर अनंत जोशी (Anant Joshi) का एक्शन अवतार भी दिखाई देता है, जिससे साफ है कि फिल्म में एक्शन और डायलॉग का डबल डोज दर्शकों को मिलने वाला है. एक सीन में अनंत जोशी को कॉलेज में भी दिखाया जाता है, जहां वे राजनीति को मानव सेवा बताते दिखते हैं. एक और सीन में अपने उद्देश्य को खोजते हुए वह अपने गुरुदेव से मिलते हैं, जो कहते हैं ‘’उद्देश्य कठिन है, सब कुछ त्यागना होगा.’’ जवाब में अनंत जोशी (Anant Joshi) कहते हैं, ‘’सब कुछ त्याग कर ही आया हूं.’’ इसके बाद फिल्म के मार्मिक पहलू को दिखाया जाता है, जहां गुरु की भूमिका में परेश रावल उत्तराधिकारी के बारे में बात करते दिखते हैं.