Airtel VI Tariff Plan Hike: रिचार्ज करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें, 1 दिसंबर से महंगा होगा मोबाइल रिचार्ज प्लान…

Airtel VI Tariff Plan Hike: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही मोबाइल यूजर्स के लिए झटका आने वाला है। Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाकर यह संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में Mobile Recharge Plans और महंगे हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 दिसंबर 2025 से रिचार्ज प्लान्स में 10-12% तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
Airtel और Vi ने की टैरिफ हाइक की शुरुआत
Airtel ने अपने सबसे सस्ते Voice Only Plan की कीमत ₹189 से बढ़ाकर ₹199 कर दी है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 2GB डेटा, 100 SMS/दिन की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें Free Hellotunes और Perplexity Pro AI Subscription (12 महीने के लिए) भी शामिल है।
टेलीकॉम वेबसाइट Telecom Talk के अनुसार, एयरटेल ने पुराने ₹189 वाले प्लान को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है, यानी कंपनी ने अप्रत्यक्ष रूप से सस्ता प्लान हटाकर कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।
वहीं, Vodafone Idea (Vi) ने अपने ₹1999 वार्षिक प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाकर ₹2249 कर दी है। इस नए प्लान में 365 दिन की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग, 3,600 SMS और अब पहले से अधिक डेटा — यानी 30GB से 40GB (सर्कल के अनुसार) दिया जा रहा है।
1 दिसंबर से बढ़ सकते हैं सभी टैरिफ प्लान
टेलीकॉम सेक्टर की रिपोर्ट्स का दावा है कि Airtel, Jio और Vi तीनों कंपनियां दिसंबर 2025 से अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा करने की तैयारी में हैं। अनुमान है कि 199 रुपये वाला प्लान बढ़कर ₹219 और 899 रुपये वाला प्लान बढ़कर ₹999 तक पहुंच सकता है। हालांकि, कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
#TariffHike2025 ट्रेंड में
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर #TariffHike2025 हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स का कहना है कि अगर कंपनियां दिसंबर से अपने रिचार्ज प्लान महंगे करती हैं, तो आम उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
क्यों बढ़ रहे हैं रिचार्ज प्लान के दाम?
टेलीकॉम इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार, रिचार्ज प्लान की कीमतें (Mobile Recharge Price Hike) बढ़ाने के पीछे कंपनियों का मुख्य उद्देश्य अपनी ARPU (Average Revenue Per User) यानी प्रति ग्राहक औसत आय को बढ़ाना है।
भारत में इंटरनेट डेटा और कॉल रेट्स दुनियाभर में सबसे सस्ते हैं, जिससे कंपनियों के मुनाफे पर असर पड़ रहा है। इसलिए, अब कंपनियां टैरिफ हाइक 2025 (Tariff Hike 2025) के जरिए अपनी कमाई बढ़ाने की रणनीति अपना रही हैं।



