Air India & Indigo Flight News: हवाई यात्रियों के लिए बुरी खबर! भारत में 200 से अधिक फ्लाइट्स हो सकती है कैंसिल

Air India & Indigo Flight News
यदि आपने पहले से फ्लाइट बुक कर ली है या बुक करने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपको अवश्य पढ़नी चाहिए। अगर आप एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं, तो इसे जरूर ध्यान में रखें और एयरलाइन से अपनी फ्लाइट का स्थिति अपडेट जरूर चेक करें, नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, भारत से दुनियाभर में जाने वाली 200 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हो सकती हैं। एअर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों के लिए यह महत्वपूर्ण सलाह दी गई है कि वे फ्लाइट का अपडेट देखकर ही आगे की योजनाएं बनाएं।

एयरबस के A320 फैमिली प्लेन में आई खराबी
दुनिया की प्रमुख विमान उत्पादन कंपनी एयरबस ने अपने A320 मॉडल के लगभग 6000 विमानों को वापस बुला लिया है। इसका कारण यह बताया गया है कि सूर्य की किरणों के प्रभाव से इन विमानों के सॉफ्टवेयर में डेटा भ्रष्ट हो रहा है, जिससे उड़ान के दौरान रूट में बदलाव, दिशा भटकने और यहां तक कि हादसों का खतरा बढ़ गया है। इस समस्या को दूर करने के लिए कंपनी को विमानों का सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा और हार्डवेयर को फिर से संरेखित करना पड़ेगा, जिसके चलते विमानों को ग्राउंड पर रखना पड़ा है।

फ्लाइट कंट्रोलर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जाएगा
यूरोपीय यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने एक इमरजेंसी एयरवर्दिनेस डायरेक्टिव (EAD) जारी की है। इस निर्देश में कहा गया है कि A320 विमानों में एक कार्यशील एलिवेटर एलेरॉन कंप्यूटर (ELAC) का होना अनिवार्य है। ये विमानों तभी हवाई उड़ान के लिए अनुमति प्राप्त करेंगे जब इस कंप्यूटर को स्थापित किया जाएगा, क्योंकि इन पर सोलर एडिऐशन का खतरा बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि इन विमानों का सबसे अधिक उपयोग भारत में होता है, जहां इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास इस मॉडल के लगभग 550 विमान मौजूद हैं।

एअर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी
एयर इंडिया ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सलाह जारी की है। इसमें बताया गया है कि ए320 विमानों में तकनीकी समस्याओं के चलते सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के अपडेट की आवश्यकता है। इस कारण से यात्रियों को असुविधा हो सकती है। जब तक विमान को रीसेट नहीं किया जाता, तब तक उड़ानों में देरी या निरस्तीकरण की संभावना है। यात्रियों से निवेदन किया गया है कि किसी भी प्रश्न के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-69329333 या 011-69329999 पर संपर्क करें।



