Air India Express pilot Death: एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद Air India Express के पायलट कि हुई मौत, पढ़े घटना कि पूरी वजह?

Air India Express pilot Death:
एयर इंडिया एक्सप्रेस की श्रीनगर से दिल्ली आने वाली फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली थी. जिसके बाद पायलट की 9 अप्रैल, 2025, बुधवार शाम मौत हो गई। वो सिर्फ 28 साल के थे। बताया जा रहा है हाल में ही उनकी शादी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक
अरमान फ्लाइट लैंड कराने के बाद जब एयरलाइन के डिस्पैच ऑफिस पहुंचे, तभी उन्होंने विमान के अंदर उल्टी की और अचानक उनकी तबीयत बिग डॉक्टरों ने एयरलाइन के अधिकारियों के द्वारा दिल्ली अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एयरलाइन ने खुद इसकी पुष्टि की है। यह दुःखत खबर सुनते ही एयरलाइन और उनके सहकर्मियों में गहरा शोक छा गया.
Read More:Cg News: शिक्षा को अपनाए और नशे से दूर रहें: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा…??
हमें एक मूल्यवान साथ को चिकित्सा स्थिति के कारण खोने का गहरा अफसोस है। यह हमारे लिए एक अत्यंत दुखद क्षण है.इस गहरे दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। और हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.”क्योंकि हम सभी इस भारी नुकसान से उबर रहे हैं।



