बिजनेस

Air India: Air India पैसेंजर्स को दे रही हैं धमाकेदार ऑफर, सिर्फ ₹1279 में कर सकते हैं हवाई सफर…

Air India एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रविवार को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘फ्रीडम सेल’ की घोषणा की है। इस सेल के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर लगभग 50 लाख सीटें उपलब्ध होंगी, जिनकी शुरुआती कीमत घरेलू उड़ानों के लिए 1,279 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,279 रुपये रखी गई है। एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सेल के तहत 19 अगस्त, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक की यात्रा के लिए बुकिंग 15 अगस्त तक खुली है।

 

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,279 रुपये चुकाने होंगे

बयान में कहा गया कि घरेलू उड़ानों के लिए किराया 1,279 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,279 रुपये से शुरू हो रहा है। यह सेल 10 अगस्त से केवल एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट और एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऐप पर उपलब्ध होगी। वहीं, 11 से 15 अगस्त तक यह सभी प्रमुख बुकिंग चैनल पर भी उपलब्ध होगी। इस पेशकश के तहत यात्रा 19 अगस्त, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक की जा सकती है।”

 

Read moreWhatsApp New Status Features: WhatsApp में आए धमाकेदार फीचर्स, अब लेआउट फीचर समेत शेयरिंग होगी और मजेदार..

 

 

इंडिगो लेकर भी आई थी सेल 

Air Indiaइससे पहले इंडिगो (Indigo) अपने 19 साल पूरे होने के खास मौके पर ‘हैप्पी इंडिगो डे सेल’ लेकर आई थी। बुकिंग 3 अगस्त 2025 को 00:01 बजे से 6 अगस्त 2025 को 23:59 बजे तक खुली थी। यह सेल 10 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक की यात्राओं के लिए वैलिड है। इंडिगो की यह स्पेशल सेल अपने ग्राहकों के साथ इस मौके का जश्न मनाने और सालों से उनके लगातार सहयोग के लिए आभार जताने का एक तरीका था।

Related Articles

Back to top button